होली के दिन सुबह में नहीं चलेगी मेट्रो, बदल गया है टाइम… जानें- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ का शेड्यूल
Metro Time Table for Holi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यात्रियों को इस बारे में सूचित किया है. नवी मुंबई मेट्रो लाइन 1 भी बदले हुए शेड्यूल के अनुसार चलेगी. कोलकाता मेट्रो होली पर सीमित संख्या में सेवाएं ऑपरेट करेगी.

Metro Time Table for Holi: 14 मार्च यानी होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सर्विस सुबह में नहीं मिलेगी. अगर आप होली के दिन सुबह-सुबह मेट्रो से कहीं जाने का प्लान बनाए हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. क्योंकि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 14 मार्च को दोपहर से मिलनी शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यात्रियों को इस बारे में सूचित किया है. DMRC के अनुसार, होली, जो शुक्रवार 14 मार्च को है. उस दिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो की सर्विस शुरू होगी.
दिल्ली मेट्रो कितने बजे से चलेगी?
एक एक्स पोस्ट में, DMRC ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. विशेष रूप से, होली के लिए मेट्रो की सर्विस की टाइम में बदलाव किया गया है. आमतौर पर मेट्रो सेवाएं सुबह 5:00 बजे शुरू होती हैं और रात 11:00 बजे के आसपास समाप्त होती हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि 14 मार्च, होली के दिन दोपहर 2:30 बजे मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. होली के दिन यानी 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: एडवांस टैक्स जमा करने की डेडलाइन नजदीक, अगर नहीं किया तो फिर लगेगा इतना जुर्माना
होली के दिन मुंबई मेट्रो का समय
नवी मुंबई मेट्रो लाइन 1 भी बदले हुए शेड्यूल के अनुसार चलेगी. यह लाइन बेलापुर को खारघर के रास्ते तलोजा से जोड़ती है. सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) के अनुसार, सुबह में सेवाएं निलंबित रहेंगी और दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक फिर से शुरू होंगी. ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.
होली पर कोलकाता मेट्रो का समय
कोलकाता मेट्रो होली पर सीमित संख्या में सेवाएं ऑपरेट करेगी. दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया (उत्तर-दक्षिण) कॉरिडोर पर, 2:30 बजे से 60 ट्रेनें (प्रत्येक दिशा में 30) चलेंगी. जबकि सामान्य तौर पर 262 ट्रेनें चलती हैं. एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान (पूर्व-पश्चिम) कॉरिडोर पर दोपहर 3:00 बजे से 42 ट्रेनें (21 अप और 21 डाउन) चलेंगी, जो नियमित 130 सेवाओं से काफी कम है. इसी तरह, सियालदह-सेक्टर 5 (पूर्व-पश्चिम) कॉरिडोर पर, दोपहर 3:00 बजे से केवल 22 ट्रेनें (11 अप और 11 डाउन) उपलब्ध होंगी, जबकि सामान्य दिन पर 106 ट्रेनें चलती हैं.
लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो की ट्रेन सेवाएं 14 मार्च को होली के अवसर पर दोपहर 2.30 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. एक बयान में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवा दोनों टर्मिनलों – सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और उसके बाद रात 10:30 बजे तक सामान्य रूप से चलेगी.
Latest Stories

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

27 लाख बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल, बाधित हो सकती है पावर की सप्लाई

Robotic Joint Replacement Surgeries: एडवांस्ड ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ऐसे करें पहल
