दिवाली से पहले लोगों को झटका! गाड़ियों की पार्किंग के लिए चुकानी पड़ सकती है दोगुनी फीस
प्राइवेट वाहनों के लिए पार्किंग फीस को आज से बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट का मानना है कि इस कदम से प्राइवेट व्हीकल के इस्तेमाल में कमी आएगी.

दिल्ली में लगातार बढ़ रही प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने नया फैसला लिया है. कमीशन ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 2 लागू कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट वाहनों के लिए पार्किंग फीस को आज से बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है. कमीशन का मानना है कि इस कदम से प्राइवेट व्हीकल के इस्तेमाल में कमी आएगी.
क्या होंगे नए पार्किंग चार्ज?
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को पार्किंग शुल्क को बढ़ा दिया. पहले चार पहिया वाहनों के लिए प्रति घंटा के आधार पर 20 रुपये लगते थे वहीं 24 घंटे लिए अधिकतम 100 रुपये. अब उसे बढ़ाकर प्रति घंटा के आधार पर 40 रुपये और 24 घंटे के लिए 200 रुपये किया जा सकता है. बात अगर दो पहिया वाहनों की करें तो टू व्हीलर वाहनों के लिए प्रति घंटा 10 रुपये पार्किंग फीस के नाम पर लगते थे वहीं 24 घंटे के लिए अधिकतम 50 रुपये. नए नियम के बाद पार्किंग फीस बढ़ कर क्रमश: 20 रुपये और 100 रुपये हो सकते हैं. NDMC के अनुसार, नए पार्किंग रेट्स ऑन-स्ट्रीट पार्किंग साइट और मासिक पास होल्डर वाली गाड़ियों पर लागू नहीं होंगे.
MCD की मंजूरी का इंतजार?
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने GRAP 2 के निर्देश के बावजूद अभी तक पार्किंग शुल्क में होने वाली वृद्धि को लागू नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वृद्धि लागू होने से पहले प्रस्ताव का एमसीडी हाउस की ओर से अप्रूवल मिलना जरूरी है.
खराब प्रदूषण है वजह
दिल्ली में प्रदूषण की स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. 23 अक्टूबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सुबह 07:30 am तक 349 के साथ बहुत खराब श्रेणी में था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और आईआईटी मद्रास ने यह अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और भी खराब हो सकती है.
Latest Stories

फ्यूल की कमी से हवा में मचा हड़कंप, IndiGo फ्लाइट ने भेजा ‘Mayday’ कॉल, बेंगलुरु में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से विशाखापत्तनम तक योग की धूम, PM मोदी 3 लाख लोगों के साथ करेंगे योग, गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

दिल्ली में 1 जुलाई से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, CAQM ने किया साफ, नियम पूरे देश के वाहनों पर लागू
