दिल्ली में 17 लाख लोगों को फ्री मिल रही बिजली, 400 यूनिट खर्च पर उठा रहे सब्सिडी का फायदा

दिल्ली में लोग बिजली का कितना बिल देते हैं, ये आंकड़े अगर आप जान जाएंगे तो शायद दिल्ली शिफ्ट करने का सोच लेगें. यहां केवल मुफ्त बिजली योजना नहीं है इसके साथ सब्सिडी भी मिलती है.

17 लाख दिल्लीवासियों को नहीं भरना पड़ता बिजली बिल, 400 यूनिट तक खर्च करने पर भी मिलती है सब्सिडी Image Credit: Photo: Canva

दिल्ली में कई लोग ऐसे भी हैं जिनका बिजली का बिल शून्य (जीरो) आता है. ऐसे 17 लाख लोग होंगे जिनके घर का बिजली का बिल जीरो आता है. वहीं 59 लाख में से 70 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनका बिजली का बिल 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक आता है. यह जानकारी बिजनेस स्टैंडर्ड को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली है.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त और 400 यूनिट की बिजली खर्च करने पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने वाली देश की पहली सरकार है.

आप ने एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को रोकना चाहती है.

दूसरी तरफ, दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता ने आप पर बिजली सब्सिडी योजना और बढ़ते बिजली बिल के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को “गुमराह” करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

कौन कितना बिल भरता है?

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि केवल 70 फीसदी लोग ही बिजली का बिल भरते हैं जिनमें से 40 फीसदी हर महीने 2000 से ज्यादा का बिल भरते हैं, 14 फीसदी 1000-2000 और 11 फीसदी के आसपास लोग 500-1000 रुपये का बिल भरते हैं.

सूत्रों ने बताया कि आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 59,36,466 उपभोक्ताओं में से 13,44,278 उपभोक्ताओं ने इस साल मई में 2,000 रुपये से अधिक के बिल का पेमेंट किया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 28 फीसदी लोग बिजली का बिल नहीं भरते.

जून में 17 लाख लोगों का बिल जीरो था, जो घट पर जुलाई में 16.67 लाख और फिर अगस्त में 16.72 लाख हो गया.

बीजेपी का वादा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली बीजेपी ने बार-बार कहा है कि अगर वह 2025 में राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है, तो यह सुनिश्चित करेगी कि “सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिले”.

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कमर्शियल ग्राहकों को भी सस्ती दरों पर बिजली दोगी.