धनतेरस पर राशि के अनुसार कौन सी खरीदारी है शुभ और भूलकर भी न खरीदें ये 5 अशुभ चीजें

Dhanteras पर खरीदारी के नाम पर कुछ भी खरीदना अपके लिए अशुभ भी हो सकता है. इसलिए धनतेरस पर क्‍या खरीदना शुभ है और क्‍या अशुभ है इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है.

धनतेरस पर राशि के अनुसार कौन सी खरीदारी है शुभ और भूलकर भी न खरीदें ये 5 अशुभ चीजें Image Credit: MesquitaFMS/E+/Getty Images

दीपावली का पर्व नजदीक है, इसकी शुभ शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगा, और त्रयोदशी तिथि का समापन अगले दिन बुधवार 30 अक्टूबर 2024 की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस के दिन राशि के अनुसार चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है ये आपको बताते हैं:

मेष राशि के लोगों को धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी शुभ होता है. साथ ही लाल रंग के कपड़े खरीदना भी शुभ माना जाता है.

वृषभ राशि को चांदी या तांबे के बर्तन या चीजें खरीदनी चाहिए. बुजुर्गों के लिए कपड़े खरीदना शुभ होगा.

मिथुन राशि को गोल्ड खरीदना चाहिए. साथ ही रसोई घर के लिए कुछ सामान जरूर खरीदें.

कर्क राशि को चांदी या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहिए. चांदी का श्रीयंत्र शुभ रहेगा. सफेद रंग की कोई वस्तु खरीदना भी अच्छा रहेगा.

सिंह राशि को तांबे के बर्तन या चीजें खरीदना शुभ रहेगा. शेयर बाजार से बचना उचित रहेगा, गोल्ड खरीदना शुभ है.

कन्या राशि को प्रॉपर्टी, सोने या चांदी की खरीदारी करनी चाहिए.

तुला राशि को घर की सजावट का सामान, मेकअप का सामान खरीदना चाहिए. रसोई घर के लिए खरीदारी शुभ रहेगी.

वृश्चिक राशि को सोने-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करना शुभ रहेगा.

धनु राशि को सोने-चांदी और प्रॉपर्टी की खरीदारी करना शुभ होता है. पीले रंग की कोई भी चीज किसी प्रियजन को उपहार में देने के लिए खरीदें.

मकर राशि को सोने, चांदी के जेवर और किसी भी धातु के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा. नीले रंग के कपड़े भी खरीद सकते हैं.

कुंभ राशि को प्रॉपर्टी की खरीदारी से बचना चाहिए. गणेश जी की तस्वीर वाला चांदी का सिक्का खरीदना शुभ रहेगा.

मीन राशि को सोने, चांदी और लकड़ी के सामान जैसे फर्नीचर की खरीदारी करना शुभ है. पीले फूल की खरीदारी भी शुभ रहेगी.

धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये चीजें

  • प्लास्टिक या सिंथेटिक से बनी चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये चीजें घर-परिवार में अनिष्ट समय की शुरुआत करती है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन पुरानी सेकंड हेंड चीजें या किसी के द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें खरीदना अशुभ होता है. इससे पुराने विचार और कई तरह के संकट आ सकते हैं.
  • धनतेरस के शुभ अवसर पर काले रंग की चीजों की खरीदारी तो ना ही करें. वास्तु शास्त्र में काले रंग की चीजों को अशुभ माना गया हैं.
  • ज्योतिष के मुताबिक धनतेरस पर कांच के बर्तन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. इस तरह की चीजों का आसानी से टूटने का डर रहता है.
  • लोहे की चीजों को धनतेरस पर खरीदना अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लोहे की प्रकृति ठंडी होती है और यह वजन में भारी होती है. इसके अलावा नुकीली चीजें भी धनतेरस पर न खरीदें.