इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 65 लाख, पूरे महीने लगा अपर सर्किट, अब एक अपडेट के बाद फोकस में स्टॉक
मई 2025 में अब तक हर ट्रेडिंग दिन पर इस शेयर ने अपर सर्किट लगाया है. इस महीने अब तक इसमें करीब 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. अगर किसी निवेशक ने मई 2023 में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 57 लाख रुपये से ज्यादा होती. यह 5600% यानी 50 गुना रिटर्न है. पिछले एक साल में भी यह शेयर 553% चढ़ चुका है.

Multibagger Stock: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. आज के 2 साल पहले किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका निवेश 65 लाख के करीब हो गया होता. इसका नाम Aayush Wellness है. मई 2025 में अब तक हर ट्रेडिंग दिन पर इस शेयर ने अपर सर्किट लगाया है. इस महीने अब तक इसमें करीब 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. खास बात यह है कि 27 मार्च के बाद से इस शेयर ने एक भी दिन गिरावट नहीं दिखाई है.
2 साल में 1 लाख बना 65 लाख!
सितंबर 2023 में इसका भाव 1.70 रुपये था, जो अब 112 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. अगर किसी निवेशक ने मई 2023 में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 65 लाख रुपये से ज़्यादा होती! यह 5600 फीसदी यानी 50 गुना रिटर्न है. पिछले एक साल में भी यह शेयर 527 फीसदी चढ़ चुका है. मार्च 2025 में शेयर में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी हुई. फरवरी में 9 फीसदी, अप्रैल में 58 फीसदी की जोरदार तेजी और मई में भी तेजी का सिलसिला जारी है. हालांकि जनवरी 2025 में इसमें 52 फीसदी की गिरावट भी आई थी.
हेल्थ-टेक की ओर बढ़ाया कदम
शेयर में आई तेजी की एक बड़ी वजह है कंपनी का हेल्थकेयर सर्विसेस में प्रवेश. 26 अप्रैल को कंपनी ने महाराष्ट्र के विरार में अपना पहला स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर लॉन्च किया. Aayush Wellness ने “हेल्थ ATMs” नाम से स्मार्ट कियोस्क लॉन्च किए हैं और डॉक्टर से रीयल-टाइम वीडियो कॉल पर सलाह लेने की सुविधा देते हैं. इससे ग्रामीण और कम सुविधायुक्त इलाकों में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. कंपनी ने इस योजना के पहले चरण के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है और पूरे देश में इस तरह के सेंटर खोलने की योजना है.
स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू
कंपनी के शेयरों में आम निवेशकों की दिलचस्पी इसलिए भी बढ़ी क्योंकि अगस्त 2024 में कंपनी ने 1:10 का स्टॉक स्प्लिट किया, जिससे एक शेयर की कीमत कम हो गई और खरीदना आसान हो गया. इसके बाद दिसंबर 2024 में 1:2 का बोनस शेयर इश्यू भी हुआ, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त शेयर मिले.
पिछले एक महीने में 52 फीसदी की तूफानी तेजी
20 मई को बाजार के खुलने से पहले इसका भाव 112.39 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में इसने 8.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर लंबी अवधि की बात करें तो, एक साल में 553 फीसदी और 5 साल में 5,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 14.62 रुपये का लो और 138.17 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक उछला, IT और मेटल शेयर चमके, रियल्टी स्टॉक फिसले

हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड! कोविड वैक्सीन बनाने वाली Pfizer ने निवेशकों को दिया शानदार तोहफा

हल्की तेजी के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, Power Grid, BEL, Gujarat Gas समेत इन शेयरों पर रखें नजर!
