ऑपरेशन सिंदूर के बाद Defence स्टॉक्स का जलवा, ये 5 म्यूचुअल फंड दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्न

Defence Mutual Fund: डिफेंस म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है, क्योंकि इन फंड्स ने अच्छा रिटर्न दिया है. चलिए जानते हैं उन डिफेंस म्यूचुअल फंड के बारे में जो डिफेंस सेक्टर में निवेश करते हैं, इन फंड ने 12-17 फीसदी तक का रिटर्न भी दिया है.

डिफेंस फंड Image Credit: Money9live/Canva

Defence Mutual Fund: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस स्टॉक्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. ऐसे में घरेलू निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए म्यूचुअल फंड के निवेशक भी डिफेंस सेक्टर में निवेश कर सकते हैं. असल में बीते कुछ महीनों में कई डिफेंस म्युचुअल फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है. जैसे Nifty इंडिया डिफेंस TRI इंडेक्स ने बीते तीन महीनों में 32.2% का रिटर्न दिया है जबकि Nifty 50 TRI ने इसी दौरान 11.3% का रिटर्न दिया. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे ही फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लगभग 17.5 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

1. HDFC Defence Fund

HDFC का ये फंड भारत का पहला म्यूचुअल फंड जो सिर्फ डिफेंस कंपनियों में निवेश करता है. जून 2023 में शुरू हुए इस फंड का AUM 5487 करोड़ है. यह फंड 22 कंपनियों में निवेश करता है जिसमें 46.14% लार्ज कैप, 34.59% स्मॉल कैप और 14.52% मिड कैप में हैं.

इसने पिछले एक साल में 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

HDFC Defence Fund ने किन डिफेंस स्टॉक में किया है निवेश

स्टॉक का नामआवंटन (%)
Hindustan Aeronautics Ltd20.34
Bharat Electronics Ltd.19.34
Solar Industries India Ltd.14.52
Astra Microwave Products Ltd.5.53
Premier Explosives Ltd.2.76

2. Aditya Birla SL Nifty India Defence Index Fund

ये एक इंडेक्स फंड है जो Nifty इंडिया डिफेंस इंडेक्स को फॉलो करता है. अगस्त 2024 में ये लॉन्च हुआ और इसका AUM 461 करोड़ है. अब तक यह लगभग 17.4% का रिटर्न दे चुका है.

ABSL Nifty India Defence Index Fund – होल्डिंग्स

स्टॉक का नामआवंटन (%)
Hindustan Aeronautics Ltd.19.8
Bharat Electronics Ltd.18.53
Solar Industries India Ltd.16.02
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd.9.37
Bharat Dynamics Ltd.7.04

3. Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund

जुलाई 2024 में लॉन्च हुआ यह इंडेक्स फंड डिफेंस सेक्टर में निवेश का सस्ता और सरल तरीका देता है. इसका AUM फिलहाल 2875 करोड़ है. ये अब तक 7.5 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund – होल्डिंग्स

स्टॉक का नामआवंटन (%)
Hindustan Aeronautics Ltd.19.8
Bharat Electronics Ltd.18.53
Solar Industries India Ltd.16.02
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd.9.37
Bharat Dynamics Ltd.7.04

4. Samco Flexi Cap Fund

फरवरी 2022 में शुरू हुआ यह फंड किसी भी मार्केट कैप में निवेश कर सकता है. इसका AUM 443 करोड़ है और यह करीब 28 स्टॉक्स में निवेश करता है. इस समय डिफेंस सेक्टर में इसका कुल एक्सपोजर लगभग 15.47% है. ये अब तक 2 फीसदी से ज्यादा की रिटर्न दे चुका है और पिछले एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा.

Samco Flexi Cap Fund – डिफेंस होल्डिंग्स

स्टॉक का नामआवंटन (%)
Bharat Electronics Ltd.6.55
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd.4.47
Bharat Dynamics Ltd.4
Solar Industries India Ltd.0.45

5. Motilal Oswal Large & Mid Cap Fund

अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ यह फंड लार्ज और मिड कैप कंपनियों में ग्रोथ अवसरों को पकड़ता है. इसका AUM 9176 करोड़ है. यह भी अब डिफेंस सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. इसने कुल 14.81% फीसदी का आवंटन किया है.

Motilal Oswal Large & Mid Cap Fund – डिफेंस होल्डिंग्स

स्टॉक का नामआवंटन (%)
Bharat Dynamics Ltd.4.26
Bharat Electronics Ltd.3.9
Hindustan Aeronautics Ltd.3.52
Kaynes Technology India Ltd.3.13

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.