हल्की तेजी के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, Power Grid, BEL, Gujarat Gas समेत इन शेयरों पर रखें नजर!
सोमवार को कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आए, जिनमें से कुछ ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया तो कुछ थोड़ी पीछे रह गईं. जिसके बाद मंगलवार यानी आज इन कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन कंपनियों में Power Grid, BEL, DLF, Petronet LNG, Redington, CMS Info Systems, PI Industries, GMR Power, Gujarat Gas जैसे नाम हैं.

Trending Stocks: 20 मई यानी आज बाजार की चाल क्या होने वाली है इस पर निवेशक पैनी निगाह रखेंगे. निफ्टी 25,000 के नीचे आ चुका है. अब निफ्टी के लिए ये लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा. हालांकि, निफ्टी के लिए 25,076 का मजबूत रेजिस्टेंस भी है. इन सब के अलावा आज कई कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे निवेशक आज के इन दिन शेयरों पर पैनी नजर रख सकते हैं.
Power Grid Corporation of India
Power Grid ने मार्च 2025 की तिमाही में 5.1 फीसदी की बढ़त के साथ 4,336.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी की कुल आय 10,982.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 0.6 फीसदी कम है. EBITDA मामूली रूप से बढ़कर 9,222.8 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA मार्जिन 82.7 फीसदी से बढ़कर 84 फीसदी पर पहुंच गया.
Bharat Electronics Ltd (BEL)
BEL ने चौथी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2,127 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 18.4 फीसदी अधिक है.
Petronet LNG
Petronet LNG ने मार्च तिमाही में 23.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1,070.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. कंपनी की कुल आय 12,315.8 करोड़ रुपये रही. EBITDA में भी 21.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई, जो 1,513 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 10.2 फीसदी से बढ़कर 12.3 फीसदी पर पहुंचा.
Redington
टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस वाली कंपनी Redington का नेट प्रॉफिट साल दर साल 183 फीसदी बढ़कर 917.7 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी की कुल आय 17.9 फीसदी बढ़कर 26,439.7 करोड़ रुपये पहुंच गई. EBITDA भी 30 फीसदी बढ़कर 596.9 करोड़ रुपये हो गया.
CMS Info Systems
CMS Info Systems ने चौथी तिमाही में 6.8 फीसदी की बढ़त के साथ 97.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, कंपनी की कुल आय 4.2 फीसदी घटकर 162.2 करोड़ रुपये रही. बावजूद इसके, कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी में स्थिरता देखने को मिली.
PI Industries
PI Industries को तिमाही में थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा. कंपनी का मुनाफा 10.6 फीसदी घटकर 330.5 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी की कुल आय 2.6 फीसदी बढ़कर ₹1,787 करोड़ हो गई और EBITDA 3.1 फीसदी बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये रहा.
Gujarat Gas
Gujarat Gas ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29.6 फीसदी की बढ़त के साथ 287.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. EBITDA 18.5 फीसदी बढ़कर 449.5 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA मार्जिन 9.1 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी पर पहुंच गया.
Hindustan Foods
Hindustan Foods ने अपनी चौथी तिमाही में 33.9 फीसदी की बढ़त के साथ 30.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. कंपनी की टोटल इनकम 27.7 फीसदी बढ़कर 933 करोड़ रुपये पहुंच गई.
अमेरिका बाजार का हाल
अमेरिकी बाजारों ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखाई थी, हालांकि, बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. S&P 500 में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जो लगातार छठा दिन तेजी में रहा. Nasdaq में मामूली बढ़त रही जबकि Dow Jones 0.3 फीसदी ऊपर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

चीन से खबर आते ही मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी, सीधा इन कंपनियों का फायदा; रखें रडार पर!

बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक उछला, IT और मेटल शेयर चमके, रियल्टी स्टॉक फिसले

हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड! कोविड वैक्सीन बनाने वाली Pfizer ने निवेशकों को दिया शानदार तोहफा
