बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक उछला, IT और मेटल शेयर चमके, रियल्टी स्टॉक फिसले

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंकों की तेजी के साथ 82,133 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 30 अंक उछलकर 24,972 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान मेटल और आईटी शेयर में तेजी रही थी.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की बिकवाली के बाद आज, बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंकों की तेजी के साथ 82,133 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 30 अंक उछलकर 24,972 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मेटल और आईटी शेयरों में देखने को मिली. वहीं, रियल्टी स्टॉक फिसलते दिखे.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( टाटा स्टील, हिन्डाल्को में तेजी)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
TATASTEEL158.35161.2158157.57161.092.23
HINDALCO668671663.85658.356671.31
INFY1,570.001,580.901,570.001,559.801,579.001.23
TECHM1,612.001,616.001,602.601,597.801,615.901.13
JSWSTEEL1,031.001,032.901,017.901,019.601,030.401.06
सोर्स-NSE, समय-9:27 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( जियो फाइनेंशियल सर्विस, पावरग्रिड में बिकवाली)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
SHRIRAMFIN682.05682.05668.35677.8669.35-1.25
POWERGRID304.4304.5298.35304.05301.6-0.81
JIOFIN277.10278.00274.65277.05275.05-0.72
BEL369.40370.00358.50363.75361.30-0.67
BAJAJ-AUTO8,850.008,850.008,751.008,851.008,794.50-0.64
सोर्स-NSE, समय-9:27 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( टाटा स्टील, इंफोसिस में सबसे ज्यादा तेजी )

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में रौनक

  • आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली.
  • गिफ्ट निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 152 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 48 अंकों की मजबूती देखी गई.

FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली

19 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 11,817.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,342.99 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 10,988.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,226.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दिन दोनो ही खरीदारी से ज्यादा बिकवाली करते नजर आए थे.

कल बाजार में रही गिरावट

19 मई के कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 82,059 पर बंद हुआ था.वहीं, निफ्टी में 74 अंक फिसलकर 24,945 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट देखने को मिली थी. जोमैटो में 3 फीसदी गिरावट रही थी. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS में 2 फीसदी तक की गिरावट नजर आई.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 नीचे बंद हुए और 16 शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे.. NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी की गिरावट रही थी. मीडिया और ऑयल एंड गैस में भी मामूली गिरावट रही थी जबकि, रियल्टी में 2.23 फीसदी, सरकारी बैंकों में 1.48 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.62 फीसदी की तेजी रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.