JSW Infra बनेगा मल्टीबैगर, जानें- कब आएगी तेजी; एक्सपर्ट ने दे डाली ये सलाह
JSW Infra Share Price: इस शेयर में सितंबर से फरवरी और मार्च तक तेज गिरावट देखने को मिली. JSW Infra का स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से लुढ़क कर 218 रुपये की रेंज तक आ गया था. कंपनी का ज्यादातर बिजनेस JSW ग्रुप पर ही आधारित था. अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है.

JSW Infra Share Price: शेयर मार्केट एक बार फिर से अपने रंग में लगभग लौट चुका है. कई काउंटर रिकॉर्ड हाई पर नजर आ रहे हैं. लेकिन एक शेयर है, जो फिलहाल एक रेंज में अटका हुआ नजर आ रहा है. वो स्टॉक है JSW Infra. इस स्टॉक ने जुलाई में अपना ऑल टाइम हाई 360.90 रुपये का छुआ था. इस शेयर में सितंबर से फरवरी और मार्च तक तेज गिरावट देखने को मिली थी. JSW Infra का स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से लुढ़क कर 218 रुपये की रेंज तक आ गया था.
20 फीसदी नीचे हैं शेयर
अभी भी शेयर अपने हाई से करीब 20 फीसदी नीचे है. शेयर मार्केट में रिकवरी आने के बावजूद शेयर एक रेंज में फंसा हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि निफ्टी भी अब 25,000 के लेवल को वापस हिट कर चुका है. लेकिन इस दौरान शेयर उतना तेज नहीं चला है.
प्रमोटर की होल्डिंग कम कर रही कंपनी
मार्च तक कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग थी 85.61 फीसदी थी. कोई कंपनी जब लिस्ट होती है तो उसको 3 साल के अंदर अपनी प्रमोटर होल्डिंग 75 फीसदी पर लानी होती है. JSW Infra को भी ऐसा ही करना था. बीते शुक्रवार के सेशन में कंपनी ने 2 फीसदी की अपनी प्रमोटर होल्डिंग बेची. खबर आई थी कि एक ब्लॉक डील के जरिए इस काम को अंजाम दिया गया.
कंपनी का बिजनेस पैटर्न
कंपनी का ज्यादातर बिजनेस JSW ग्रुप पर ही आधारित था. मतलब JSW ग्रुप की कंपनी है ये, तो उन्हीं का माल इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने में यह जुटी हुई है. लेकिन अब धीरे-धीरे इसने अपना बिजनेस डायवर्सिफिकेशन किया है और कंपनी की अब जो डिपेंडेंसी है वो ऑलमोस्ट 50 फीसदी JSW ग्रुप पर है. बाकी के 50 फीसदी में इसने दूसरे क्लाइंट्स को भी जोड़े हैं.
विस्तार कर रही है कंपनी
कंपनी तेजी अपनी एक्सपेंशन कर रही है. दूसरा बड़ा अहम डेवलपमेंट JSW लॉजिस्टिक्स है. यह इसका एक और आर्म है जिसमें 2030 तक लॉजिस्टिक इंफ्रा बनाने की योजना है. उस पर 9000 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट कंपनी कर रही है. इसी बिजनेस से करीब 8000 करोड़ रुपये की कंपनी को सालाना आय और 2000 करोड़ रुपये का एबिटा यानी कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ता हुआ दिखाई देगा.
JSW Infra का टार्गेट प्राइस
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने JSW Infra पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि दो-तीन साल में इस स्टॉक में करीब-करीब 700 का टार्गेट आराम से दिख रहा है. इसमें ट्रेडिंग करने की जगह इन्वेस्ट करेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल कंसोलिडेशन में जिस दिन खत्म होकर मोमेंटम बनेगा फिर फटाफट टारगेट करेगा ठीक करेगा और शॉर्ट टर्म में 360 ऑल टाइम हाई और लॉन्ग टर्म में लगभग डबल से भी ज्यादा यह स्टॉक आपको रिटर्न दे सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

शेयर बाजार में फिर से दस्तक देगी मंदी! रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा- ‘केवल ये तीन एसेट बनेंगे खेवनहार’

भगोड़े मेहुल चोकसी पर सेबी का शिकंजा, लगाया 2.1 करोड़ का जुर्माना, संपत्ति भी हो सकती है जब्त

Multibagger Stock: एक लाख बना 5700000… सिर्फ इतना लगा समय, मार्च के बाद स्टॉक में नहीं आई गिरावट
