Education Budget 2025: IIT-मेडिकल कॉलेज का होगा विस्तार, AI-अटल टिकरिंग लैब को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन सेक्टर्स को बड़ा सौगात दिया है. इसमें खासतौर से IIT संस्थानों, IIT पटना, मेडिकल कॉलेज, एआई आधारित एजुकेशन और अटल टिकरिंग लैब के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Union Budget Education 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश करते हुए आईआईटी (IIT) को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार पांच नए IIT में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी और पटना IIT का विस्तार किया जाएगा.
Infrastructure will be Expanded
सीतारमण ने बताया कि पिछले 10 सालों में IIT में छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है. साल 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में नए बुनियादी ढांचे तैयार किए गए, जिससे 6,500 और छात्रों को शिक्षा का लाभ मिला. साथ ही वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में आईआईटी पटना में हास्टल और बेसिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी किया जाएगा.
Promotion of Technical Education and Research
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले 5 सालों में IIT और IISC में टेक्नोलॉजी रिसर्च के लिए 10,000 फेलोशिप दी जाएंगी. इसके अलावा, वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ कौशल विकास के लिए 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( National Centre of Excellence) स्थापित किए जाएंगे.
New Facilities in Government Schools
सरकार 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं ( Atal Tinkering Labs) स्थापित करेगी, जिससे युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.
Emphasis on AI Education and Indian languages
सीतारमण ने बताया कि शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. साथ ही, भारतीय भाषाओं में डिजिटल किताबें उपलब्ध कराने के लिए ‘भारतीय भाषा पुस्तक’ (Indian language book) योजना शुरू की जाएगी. सरकार के इन कदमों से तकनीकी शिक्षा ( technical Education) को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे भारत का शिक्षा क्षेत्र और मजबूत होगा.
इसे भी पढ़ें- Kisan Credit Card: कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, ये है तरीका, अब मिलेगा ये फायदा
Latest Stories

चित्रकूट, अयोध्या और देहरादून तक हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, शंख एयर को DGCA मंजूरी का इंतजार

18 दिन बाद अंतरिक्ष से वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, जानें भारत के लिए क्या लेकर आए

5 साल पहले हासिल किया ग्रीन एनर्जी टारगेट, देश में नॉन-फॉसिल स्रोतों से बन रही 50 फीसदी बिजली
