गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, शुक्रवार को नया मंत्रिमंडल लेगा शपथ

नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार दोपहर में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूदा मंत्रिमंडल के एकमात्र सदस्य हैं जो पद पर बने रहेंगे. गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा है, जहां 27 मंत्री हो सकते हैं, जो सदन की कुल सदस्य संख्या का 15 फीसदी है.

गुजरात कैबिनेट में फेरबदल. Image Credit: File Photo

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को होगा. बड़े मंत्रिमंडल विस्तार से पहले एक व्यापक राजनीतिक बदलाव के तहत सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूदा मंत्रिमंडल के एकमात्र सदस्य हैं जो पद पर बने रहेंगे.

गुजरात मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल सहित 17 मंत्री शामिल थे. आठ कैबिनेट स्तर के मंत्री थे, जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) थे.

CM आवास पर हुई बैठक

यह फैसला मुख्यमंत्री आवास पर हुई एक बैठक में लिया गया, जहां केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों से राज्य सरकार को अवगत कराया गया. बैठक के बाद सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप दिए, जो आज रात राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपेंगे.

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में घोषणा की गई कि नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार सुबह 11.30 बजे महात्मा मंदिर में होगा, समारोह के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह 11.30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जाएगी.

क्यों किया जा रहा फेरबदल?

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि गुजरात भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने मंत्रियों को राज्य मंत्रिमंडल के पूर्ण पुनर्गठन के लिए पद छोड़ने का निर्देश दिया था, जिसे भविष्य के चुनावों से पहले भाजपा की बड़ी संगठनात्मक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

मिल सकते हैं 10 नए मंत्री

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पहले पीटीआई को बताया था कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान मंत्रियों में से लगभग आधे को बदला जा सकता है.

गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा है, जहां 27 मंत्री हो सकते हैं, जो सदन की कुल सदस्य संख्या का 15 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Eternal Q2 Results: जोमैटो की पैरेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 फीसदी घटा, लेकिन रेवेन्यू में 183% का उछाल