दुबई वाले रेट पर ही अब भारत में मिलेगा सोना, ग्राहकों को छूट भी दे सकते हैं ज्वैलर्स

कई लोग सोना दुबई से खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि वहां के सोने पर कोई ड्यूटी नहीं लगती, लेकिन अब वहां से सोना खरीदने की भारतीयों की दिलचस्पी कम होगी क्योंकि भारत में ही उन्हें सस्ते दर पर सोना मिल सकेगा.

वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के चलते दुनियाभर में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. Image Credit: GettyImages

भारतीय सोने को लेकर इतने उत्साहित रहते हैं कि वह सस्ता सोना खरीदने के कई तरीके निकालते हैं. जैसे कई भारतीय दुबई से सोना खरीदते हैं क्योंकि दुबई में सोना भारत की तुलना में सस्ता मिलता है लेकिन बजट में हुई एक घोषणा ने सब बदल दिया और अब दुबई से सोना खरीदने में भारतीय ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेंगे. चलिए आपको बताते हैं आखिर हुआ क्या है.

भारत में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% से घटा कर 6% किया जा रहा है. इसका मतलब अगर गोल्ड को भारत में इंपोर्ट किया जाएगा तो उसपर अब 6% टैक्स लगेगा, इससे सोने की कीमत कम होगी.

साथ ही साथ कोई दुबई से सोना खरीदने की जद्दोजहद नहीं करेगा. दरअसल अगर आप दुबई में सोना खरीदेंगे तो आपको किसी तरह की ड्यूटी नहीं देनी पड़ती लेकिन अब भारत ने भी टैक्स कम किया है इसलिए दुबई का सोना भारत के सोने के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता नहीं होगा. इससे भारत में सोने के आभूषणों के प्रोडक्शन में भी तेजी आएगी.

UAE का बाजार भारत को मिलेगा

शुल्क घटाने के बाद कोलकाता के प्रसिद्ध कोलकट्टी आभूषणों की मांग बढ़ेगी. इस आभूषण को कई देशों के लोग पसंद करते हैं.

इसके अलावा सोने के कारीगरों को भारी और हल्के आभूषण दोनों में नए डिजाइन बनाने के लिए मौका मिलेगा, जिससे लोग भारत से सोना खरीदने के लिए ज्यादा उत्साहित होंगे.

ईटी ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया कि एक अनुमान है कि उनका लगभग 50% संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का कारोबार भारत में शिफ्ट हो जाएगा क्योंकि जो भारतीय टूरिस्ट पहले दुबई में आभूषण खरीदते थे वे अब भारत में खरीदारी करना पसंद करेंगे. हालांकि, दुबई में रहने वाले भारतीय प्रवासी और अन्य ग्राहक यूएई से खरीदारी जारी रख सकते हैं.

पूरा VAT नहीं होता रिफंड

इसके अलावा, दुबई में एनआरआई को वैट रिफंड नहीं मिलता है, और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को सोने की खरीद पर वैट का लगभग 60% ही वापस मिलता है.

इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि दुबई का सोना भले ही अभी भी भारत से कुछ 1% सस्ता होगा लेकिन उसका तोड़ यह है कि भारत के ज्वैलर्स डिस्काउंट और ऑफर्स देकर उसकी भी भरपाई पूरी कर देंगे.