मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले कुछ दिनों में इन जगहों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में लू चल सकती है. अरुणाचल, असम, मेघालय और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में लू चल सकती है.

मौसम विभाग अलर्ट Image Credit: tv9 bharatvarsh

Weather Updates: पिछले कुछ दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. तेज हवाएं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, वहीं पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग जगहों पर मौसम कैसा रहा है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज हवा देखने को मिली. इसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 60-100 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसके अलावा जम्मू क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना और मराठवाड़ा में हवा की रफ्तार 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा रही.

इन जगहों पर हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल में भी बारिश हुई है. इसके साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा में ओलावृष्टि भी हुई है.

अगले पांच दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मतलब इन इलाकों में अगले 5 दिनों में ज्यादा बारिश की उम्मीद है.

इसके अलावा दक्षिणी भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव की लंदन से न्यूयार्क तक चर्चा, घर बैठे लोग बने करोड़पति; मिलेंगी सबसे बेहतरीन सुविधाएं

इन जगहों पर लू की संभावना

बारिश के अलावा कई इलाकों में लू की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में 15-19 मई, उत्तर प्रदेश में 15-18 मई और बिहार में 15 और 16 मई को लू की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.