Oscar के फाइनल राउंड में पहुंची भारतीय फिल्म होमबाउंड, जानें अवॉर्ड के लिए किनसे होगी टक्कर
फिल्म की सफलता अक्सर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मापी जाती है, लेकिन नीरज घायवान की होमबाउंड ने यह धारणा चुनौती दी है. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही, महज 2.65 करोड़ ही कमा पाई, मगर अब ऑस्कर की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट होकर सुर्खियां बटोर रही है. कांस में 9 मिनट की तालियां मिलने के बाद यह उपलब्धि खास है.
Oscar 2026 Homebound: फिल्म की सफलता को मापने का एक आम पैमाना उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता है. यानी अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो उसे सफल माना जाता है, और अगर फ्लॉप हो गई तो असफल. लेकिन एक ऐसी फिल्म भी है जो सिनेमाघरों में दर्शकों को पसंद नहीं आई, मगर अब वह ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. इस फिल्म का नाम होमबाउंड है. ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर स्टारर होमबाउंड ने ऑस्कर तक का सफर तय कर लिया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारतीय फिल्म होमबाउंड को शॉर्टलिस्ट किया है. कांस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी. अब इसे दुनिया भर की 14 अन्य फिल्मों से मुकाबला करना होगा. इसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों की फिल्में शामिल हैं.
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में हुआ चयन
ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने विभिन्न कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की सूची जारी की है. इनमें से एक कैटेगरी इंटरनेशनल फीचर फिल्म की है. इस कैटेगरी में कुल 15 फिल्मों को चुना गया है. इन्हीं 15 फिल्मों में नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड भी शामिल है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने लीड रोल निभाए हैं.
किन फिल्मों से मिल रही टक्कर?
होमबाउंड के साथ इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में 14 अन्य देशों की फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं. इनसे होमबाउंड को कड़ी टक्कर मिलेगी. इसमें अर्जेंटीना की बेलेन, ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट, फ्रांस की इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट, जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग, ईराक की द प्रेसिडेंट्स केक, जापान की कोकुहो, जॉर्डन की ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू, नॉर्वे की सेंटिमेंटल वैल्यू, फिलिस्तीन की फिलिस्तीन 36, दक्षिण कोरिया की नो अदर चॉइस, स्पेन की सिरात, स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट, ताइवान की लेफ्ट-हैंडेड गर्ल और ट्यूनीशिया की द वॉइस ऑफ हिंद रजब शामिल हैं.
कितने में बनी फिल्म?
इस साल 26 सितंबर 2025 को होमबाउंड रिलीज हुई थी. नीरज घायवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बशारत पीर के एक आर्टिकल पर आधारित है, जो साल 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित हुआ था. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था. हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म फ्लॉप रही. ओपनिंग डे पर सिर्फ 3 लाख रुपये की कमाई हुई थी. भारत में कुल कलेक्शन 2.23 करोड़ का रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपये था. यानी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अब यह फिल्म फिर चर्चा में है. वजह है ऑस्कर इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में शामिल होना.
Latest Stories
IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट
IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?
ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम
