ड्राई क्लीनिंग पर क्यों करें खर्च, जब घर पर ही चमक उठे पफर जैकेट, सर्दियों के कपड़े साफ करने का आसान तरीका
सर्दियों के कपड़ों को बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती. पूरे सीजन में दो या तीन बार धोना काफी होता है. अच्छी बात यह है कि पफर जैकेट, स्कार्फ और दस्तानों को घर पर भी आसानी से साफ किया जा सकता है. सही तरीका अपनाने से न सिर्फ पैसे बचते हैं, बल्कि कपड़ों की उम्र भी बढ़ती है.
How to clean your winter puffer jackets: सर्दियों में पफर जैकेट, स्कार्फ और दस्ताने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाते हैं. ठंड से बचाने वाले ये कपड़े महंगे भी होते हैं और नाजुक भी. ज्यादातर लोग इन्हें साफ कराने के लिए सीधे ड्राई क्लीनर के पास भेज देते हैं. लेकिन ड्राई क्लीनिंग महंगी होती है, इसी वजह से कई बार लोग इन्हें महीनों या सालों तक अलमारी में गंदा ही रख देते हैं.
सर्दियों के कपड़ों को बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती. पूरे सीजन में दो या तीन बार धोना काफी होता है. अच्छी बात यह है कि पफर जैकेट, स्कार्फ और दस्तानों को घर पर भी आसानी से साफ किया जा सकता है. सही तरीका अपनाने से न सिर्फ पैसे बचते हैं, बल्कि कपड़ों की उम्र भी बढ़ती है.
सर्दियों के कपड़ों को कब साफ करना चाहिए
सर्दियों के कपड़े ज्यादा जल्दी गंदे नहीं होते. लेकिन सीजन खत्म होने से पहले इन्हें जरूर साफ कर लेना चाहिए. ऐसा न करने पर बदबू और दाग स्थायी हो सकते हैं. दस्ताने और मफ्लर जल्दी गंदे हो जाते हैं, क्योंकि वे दरवाजे, मोबाइल और दूसरी चीजों को छूते रहते हैं. इसलिए इन्हें जैकेट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा साफ करने की जरूरत होती है.
पफर जैकेट पर लगे छोटे दाग कैसे हटाएं
अगर जैकेट पर छोटा सा दाग है, तो पूरी जैकेट धोने की जरूरत नहीं होती. हल्का सा माइल्ड और बिना रंग वाला डिटर्जेंट लें.
दाग पर 2 से 3 बूंद डालें और उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ मिनट छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे दाग आसानी से निकल जाता है.
वॉशिंग मशीन में पफर जैकेट कैसे धोएं
अधिकतर पफर जैकेट वॉशिंग मशीन में धोई जा सकती हैं. लेकिन सबसे पहले जैकेट पर लगे केयर लेबल को जरूर पढ़ें. सभी जेब खाली करें और जैकेट की ज़िप बंद कर दें. ठंडे पानी में जेंटल मोड पर धोएं. हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करें. जैकेट को अकेले धोना बेहतर होता है. साबुन पूरी तरह निकल जाए, इसके लिए दो बार रिंस चलाएं. इससे जैकेट मुलायम बनी रहती है.
पफर जैकेट सुखाने का सही तरीका
ज्यादातर जैकेट सुखाने के दौरान खराब होती हैं. इसलिए यह स्टेप बहुत जरूरी है. अगर मशीन ड्रायर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लो हीट पर ड्राई करें. ड्रायर में दो या तीन टेनिस बॉल या ड्रायर बॉल डालें. इससे जैकेट के अंदर की फिलिंग गुठलियों में नहीं जमेगी. बीच-बीच में जैकेट निकालकर हिलाएं. अगर धूप में सुखा रहे हैं, तो हैंगर पर टांगें और समय-समय पर हिलाते रहें.
दस्ताने और स्कार्फ कैसे साफ करें
दस्ताने और स्कार्फ भी आसानी से घर पर साफ किए जा सकते हैं. केयर लेबल पढ़ना यहां भी जरूरी है. अगर मशीन वॉश की अनुमति हो, तो इन्हें मेश बैग में डालकर ठंडे पानी में जेंटल मोड पर धोएं. ड्रायर में लो हीट पर सुखाएं या फिर हवा में सूखने दें. इससे कपड़े खराब नहीं होते. सर्दियों के कपड़े साफ करना मुश्किल या महंगा नहीं है. थोड़ी सावधानी और सही तरीके से आप इन्हें घर पर ही साफ रख सकते हैं.
Latest Stories
विदेश मंत्रालय ने कहा- वेनेजुएला न जाएं भारतीय नागरिक, NRIs के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, जानें वहां हैं कितने इंडियन
घने कोहरे में 7 दिन तक डूबा रहेगा उत्तर भारत, UP- बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर और ठंडे दिन का अलर्ट
IMD Alert: शीतलहर से थरथराएगा उत्तर भारत, दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, UP-बिहार में घना कोहरा
