पाकिस्तान में 100 KM तक घुसकर भारत ने लिया बदला, राफेल…स्कैल्प और हैमर मिसाइल ने कुछ यूं मचाई तबाही

Operation Sindoor: भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी. इसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन में तीनों सेनाओं के जवानों ने पूरी योजना के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर भीतर बहावलपुर में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक Image Credit: Money9live

Operation Sindoor: 7 मई की सुबह जब देश ने आंखें खोलीं, तो उसके मोबाइल फोन नोटिफिकेशन से भर गए थे. न्यूज चैनलों पर एक ही खबर लगातार चल रही थी, फिर पूरा देश सूरज की किरणों के फैलने से पहले ही एक साथ कोरस में बोल उठा- ‘जय हिंद’. 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से एतिहासिक सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसे अंधेरा छंटने से पहले अंजाम तक पहुंचा दिया गया था. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 9 आतंकी ठिकानों को सशस्त्र बलों ने तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के एक हिस्से के रूप में भारतीय आर्म्ड फोर्सेस ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर ज्वाइंट एयर स्ट्राइक किए, जिसमें SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर सटीक-गाइडेड हथियारों से लैस राफेल जेट विमानों का उपयोग करके 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जोरदार जवाब दिया है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों को तबाह करना था, जो सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख का संकेत था.

मलबे में तब्दील हो गए आंतकी ठिकाने

भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ये ठिकाने कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े थे – ये दो समूह हैं जिन पर अक्सर भारत में आतंकी हमलों को प्रायोजित करने का आरोप लगता रहा है. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और POK के 5 ठिकानों को टारगेट कर, उसे मलबे में तब्दील कर दिया. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि हमला इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में आग की लपटें और धुआं का गुबार फैल गया.

ऐसे पहचाने गए टारगेट

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी. इसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन में तीनों सेनाओं के जवानों ने पूरी योजना के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर भीतर बहावलपुर में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के जिन 9 ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं, उनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर, मुरीदके और पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली हैं.

कब मिली देश को जानकारी?

पीआईबी पर सुबह 1:44 बजे पोस्ट की गई एक प्रेस रिलीज में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई, जिसे जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद अंजाम दिया गया. बुधवार को सुबह 1:51 बजे, भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया- ‘न्याय हुआ. जय हिंद!’. 1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ एक साथ काम किया है.

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से जुड़ी बड़ी बातें

बुधवार की रात 1:44 बजे सटीक हमले किए गए. सूत्रों ने कहा कि हमलों में आत्मघाती ड्रोन के रूप में भी जाने जाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

भारत ने कहा कि उसकी कार्रवाई फोकस्ड, मेजर्ड और प्रकृति में गैर-उग्र थी. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और एग्जीक्यूशन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.

यह तीनों सेनाओं का प्रयास था, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 टागरेट पर हमला किया. पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने बाद में पुष्टि की कि भारत ने सैन्य हमले किए.

पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, मुरीदके, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में ठिकानों पर हमला किया. मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जिसे हाफिज सईद चलाता है और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहलवापुर जैश-ए-मोहम्मद का आधार है, जिसे मसूद अजहर चलाता है.

भारत के हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भिम्बर गली में नियंत्रण रेखा पर तोपखाने से गोलाबारी की. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल एग्जीक्यूशन के तुरंत बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

मसूद अजहर के सेफ जोन पर भारत की एयरस्ट्राइक, जानें बहावलपुर को क्यों चुना हमले का सेंटर?

इन हथियारों से हुआ हमला

ऑपरेशन सिंदूर में स्पेशल गोला-बारुद का इस्तेमाल किया गया, ये अत्याधुनिक और सटीक गोला बारूद मिनिमम नागरिक क्षति के साथ टारगेट पर गहरा प्रभाव डालता है.

कामिकेज ड्रोन: सैन्य बलों ने कामिकेज़ ड्रोन का प्रयोग किया – जिन्हें लोइटरिंग एम्युनिशन के नाम से भी जाना जाता है – ये हथियार लक्ष्य से टकराने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं, जिनमें आमतौर पर वारहेड होता है.

स्कैल्प क्रूज मिसाइल: यह एक फ्रांसीसी-ब्रिटिश लंबी दूरी की लो ऑब्जरेबल हवा से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है. इसे यूरोप की डिफेंस कंपनी MBDA ने तैयार किया है. यह भारत के राफेल जेट्स का हिस्सा है.

स्कैल्प एक ऐसी मिसाइल है जो हवा से जमीन पर हमला करने में माहिर है. यह दुश्मन के इलाके में बहुत अंदर तक घुसकर अपने लक्ष्य को पल भर में नष्ट कर सकती है. इसकी मारक क्षमता करीब 300 किलोमीटर है, इसलिए यह इस दूरी से भी दुश्मन को मार गिरा सकती है. बताया जाता है कि स्कैल्प मिसाइलों से लैस हमारे विमानों ने अलग-अलग हवाई अड्डों से उड़ान भरी और भारतीय सीमा में रहकर आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया.

यह मिसाइल 5 मीटर से ज़्यादा लंबी और करीब 63 सेंटीमीटर चौड़ी है. इसका वजन करीब 1300 किलोग्राम है और यह 450 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जा सकती है. यही वजह है कि यह जहां भी गिरती है, वहां 30 मीटर तक गहरा गड्ढा बना देती है. सूत्रों के मुताबिक, इन सटीक मिसाइलों से भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को भी निशाना बनाया है.

हैमर मिसाइल: इसे AASM के नाम से भी जाना जाता है. हैमर मिसाइल को फ्रांस डिफेंस कंपनी Safran ने डेवलप किया है, जो एक मध्यम दूरी की सटीक गाइडेड हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है. भारत ने इसे राफेल जेट्स के लिए खरीदा है.

राफेल: यह एक 4.5 जेनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है. इसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और मारक क्षमता के लिए जाना जाता है.

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया. इसकी स्पीड और सटीकता ने पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को जवाब देने का मौका तक नहीं देता और अपने लक्ष्य को तबाह कर देता है.