POK खाली करे पाकिस्तान, किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं; ट्रंप का झूठ भी हुआ बेनकाब
पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंगलवार, 13 मई को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी.

MEA Press Conference on Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद से ही देश में आक्रोश था. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई स्थानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह किया. उसके बाद कई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुए. उसी कड़ी में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने मंगलवार, 13 मई की शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उसमें उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कई निशाने साधे. जायसवाल ने कश्मीर को लेकर भारत के स्टैंड को साफ कर दिया. उन्होंने कहा, कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. इसपर किसी तरह की मध्यस्थता काम नहीं आएगी. कश्मीर को लेकर भारत की की नीति साफ है. हम पाकिस्तान के गोली का जवाब गोली से ही देंगे.
जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत का रुख साफ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कश्मीर पर भारत के रुख को साफ कर दिया है. उन्होंने कहा, हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. इस नीति में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. लंबित मामला पाकिस्तान की ओर से अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है. कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं.
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के जीत वाले बयान पर भी जवाब दिया है. उन्होने कहा, पाकिस्तान की ये पुरानी आदत है. वह हमेशा से जीत का राग जपता रहा है. इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाइयों में पड़ोसी देश ने हमेशा जीत का दावा किया है. इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सिंधू जल समझौते को भी स्थिगित करने की बात कही है.
कौन था सीजफायर के पक्ष में?
एमईए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने सीजफायर को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीजफायर की मांग सबसे पहले पाकिस्तान ने की थी. उन्होंने कहा, डीजीएमओ से बात करने का अनुरोध विदेश मंत्रालय के माध्यम से आया, क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष को हॉटलाइन के माध्यम से संपर्क करने की कठिनाई हो रही थी.
पाकिस्तान हुआ गोलीबारी रोकने पर मजबूर
प्रवक्ता ने कहा, “आप यह अच्छी तरह समझ सकते हैं कि 10 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख ठिकानों पर सटीक और प्रभावी हमला किया था. यही वजह रही कि पाकिस्तान अब गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने को राजी हुआ. साफ शब्दों में कहें तो, यह भारत की सैन्य शक्ति और हमारे हथियारों की क्षमता ही थी, जिसने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.”
ये भी पढ़ें- सीजफायर की पूरी कहानी…बड़बोले ट्रंप की कोई भूमिका नहीं! भारत ने किया ऐसा काम, पाकिस्तान ने रगड़ी नाक
ट्रंप का ट्रेड रिलेशन वाला दावा हुआ खारिज
सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सीजफायर के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ ट्रेड रिलेशन खत्म करने की धमकी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वार्ता के दौरान ट्रेड के मुद्दे पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. यानी भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रेड डील की धमकी के नाम पर सीजफायर लागू करने की बात को सिरे से नकार दिया.
Latest Stories

एयर इंडिया हादसे के साथ दफन हो गईं ये ख्वाहिशें और मिलन की आस, झकझोर देंगी ये 8 कहानियां

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक से गई जान

Ahmedabad plane crash: ट्रंप से लेकर पुतिन तक ने जताया दुख, जानें किस नेता ने क्या कहा
