जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत की आशंका है. सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. प्रशासन ने 24x7 इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप सहायता सेवा जारी की है. कुछ विदेशी नागरिक का हमले में मारे जाने की खबर है.
Helpline Numbers for Jammu Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. हमले में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर आई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल भी हैं. घटना के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन लेकर दिल्ली तक, सभी लोग हरकत में आ गए. अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली कर दिया और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने 24×7 के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
अनंतनाग पुलिस ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है. लोग किसी भी जानकारी या मदद के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर-
- 959677669,
- 01932225870 एवं
- WhatsApp नंबर 9419051940
लोग इस पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, पर्यटकों के लिए 24×7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर को जारी किया गया है. इससे इतर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी कुछ नंबरों को जारी किया है. इसमें-
- आपातकालीन नियंत्रण कक्ष (श्रीनगर)- 01942457543,
- आदिल फरीद- 01942483651,
- ADC श्रीनगर- 7006058623
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 30 लोगों के मारे जाने की आशंका, कई घायल
कितने लोग हुए घायल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम हमले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इसमें दो विदेशी भी शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक आंकड़ा अभी तक नहीं आया है जिससे मरने और घायल होने वाले संख्या की पुष्टि की जा सके. इस घटना में विदेशी पर्यटन के अलावा 2 स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई है. इससे इतर, बाकी लोगों के पहचान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स में महाराष्ट्र के पुणे की निवासी का भी नाम घायलों की सूची में आए जाने की बात सामने आई है. आधिकारिक आंकड़े की बात करें तो अब तक 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं 10 लोगों घायल होने की आधिकारिक सूची जारी की गई है.
आंकड़े के मुताबिक, मारे गए 16 लोगों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, नेपाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोग शामिल हैं. वहीं घायल लोगों में गुजरात, महाराष्ट्र, चेन्नई, ओडिशा, के लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है.