लश्कर-ए-तैयबा पर फिर ‘Mystery Gunman’ का अटैक, CRPF कैंप ब्लास्ट में शामिल LeT टॉप कमांडर आतंकी सैफुल्ला ढेर

नेपाल से लेकर भारत तक दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात चेहरे का अब अंत हो गया है. पाकिस्तान के एक हिस्से में उसकी रहस्यमयी मौत ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है. जानिए कौन था वो शख्स जो आतंक की दुनिया का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था...

पाकिस्तान में आतंकियों को मार रहा 'Gunman' Image Credit: Money9 Live

पाकिस्तान में एक रहस्यमयी हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर सैफुल्ला मारा गया है. सैफुल्ला, जो भारत के कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था, को सिंध प्रांत के बदीन जिले के मटली तालुका में अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इस मौत की पुष्टि होने के बाद इसे आतंकी ढांचे पर बड़ी चोट माना जा रहा है.

भारत में आतंक फैलाने की जिम्मेदारी संभालता था सैफुल्ला

सैफुल्ला उर्फ विनोद कुमार, मोहम्मद सलीम, खालिद, सलीम भाई जैसे नामों से कुख्यात था. उसने भारत में कई आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया था, जिनमें 2001 में उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 2005 में बेंगलुरु के आईआईएससी में बम धमाका और 2008 में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हमला शामिल हैं.

भारत में आतंक फैलाने के लिए सैफुल्ला ने नेपाल को एक मजबूत लॉजिस्टिक बेस बना रखा था. वहीं से वो आतंकियों की घुसपैठ, भर्ती और फंडिंग का काम करता था. नेपाल की नागरिक नागमा बानो से शादी कर उसने वहां अपनी पकड़ और मजबूत की थी.

यह भी पढ़ें: भाव 100 से कम, Q4 के नतीजे जारी करेगी कंपनी, कर सकती है डिविडेंड घोषित, 1018 फीसदी का दिया रिटर्न

LeT के ऑपरेशनल ढांचे को भारी नुकसान

सैफुल्ला की मौत को लश्कर-ए-तैयबा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उसकी मौत ने भारत के खिलाफ छेड़े गए उसके खूनी खेल का एक अहम अध्याय खत्म कर दिया है. बीते कई वक्त से पाकिस्तान में एक अनजान शख्स आतंकियों को मौत के घाट उतार रहा है. बीते दिनों लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी अबू कतल और जमात-उद-दावा से जुड़े शीर्ष नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को अज्ञात बंदूकधारियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इन हत्याओं को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान में ही इन दुर्दांत आतंकियों को निशाना कौन बना रहा है.पाकिस्तान ने कई दफा उसे भारत के द्वारा भेजे अजेंट के तौर पर दुनिया को बताया है. हालांकि अभी किसी के पास कोई जानकारी नहीं है कि आतंकी सैफुल्ला को मारने वाले व्यक्ति का हुलिया कैसा है.