हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 की मौत, कई घायल
रविवार सुबह हैदराबाद के एक व्यस्त इलाके में ऐसी अफरा-तफरी मच गई, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जो लोग गहरी नींद में थे, वो चीखों से जागे और कुछ ही मिनटों में हालात बेकाबू हो गए. इस हादसे ने सबका दिल दहला दिया है.
हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार यानी 18 मई को सुबह भीषण आग लग गई. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें अब तक कम से कम 17 लोगों की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन व दमकल विभाग ने तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. दमकल विभाग ने लोगों सही सलामत निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन इस आग ने कई लोगोंं की जिंदगी छीन ली. कई लोग बेसुध हालत में मिले, जिन्हें फौरन विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
मुख्यमंत्री और PMO ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. PMO ने एक्स पर लिखा, “हैदराबाद, तेलंगाना में आग की त्रासदी में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि पुलिस के अनुसार आठ लोगों की मौत हुई है, लेकिन यह संख्या अभी पूरी तरह से पुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट, चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
दमकल विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. कई फायर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई लोग धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो चुके थे. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.