पंजाब ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हराया

पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की राह आसान कर ली. नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (59*) के अर्धशतकों तथा हरप्रीत बराड़ (3/22) की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को जीत दिलाई. राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (50) और ध्रुव जुरेल (53) के बावजूद 220 रन के लक्ष्य को नहीं छू पाई.

पंजाब किंग्स Image Credit: PTI

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: एक छोटे से ब्रेक के बाद आईपीएल की फिर से शुरुआत हो गई है. पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक महत्वपूर्ण मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (59* रन) के शानदार अर्धशतकों तथा हरप्रीत बराड़ (3/22) की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को 209 रन पर रोक दिया, जबकि उनका लक्ष्य 220 रन था.

पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 219 रन बनाए. नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. वहीं, शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन (5 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान श्रेयस अय्यर (30 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (21*) ने भी अहम योगदान दिया. राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए.

बराड़ की स्पिन जादूगरी

राजस्थान ने पावरप्ले में 89 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल (50 रन) और ध्रुव जुरेल (53 रन) ने अर्धशतक जड़े, लेकिन हरप्रीत बराड़ ने मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी (40 रन), जायसवाल और रियान पराग (13 रन) को आउट करके मैच का रुख मोड़ दिया. अजमतुल्लाह उमरजई और मार्को यानसेन ने भी 2-2 विकेट लेकर राजस्थान को 209 रन पर सीमित कर दिया.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध में चीन की लाइव टेस्टिंग हुई फेल, जानें रडार से लेकर दूसरे घातक हथियार में कैसे फ्लॉप हुआ ड्रैगन

प्लेऑफ की रेस में पंजाब की बढ़त

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में 17 अंक हासिल कर लिए और 2014 के बाद पहली बार शीर्ष दो टीमों की दौड़ में शामिल हुए. कोच रिकी पोंटिंग की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब केवल एक और अंक की जरूरत है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान पर निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा.