सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

IMD ने 16 दिसंबर को उत्तर और मध्य भारत समेत पूर्वोत्तर राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. विजिबिलिटी घटने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. आईएमडी ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

सर्दी हुई शुरू Image Credit: TV9 Bharatvarsh

देश के बड़े हिस्से को सर्दी ने अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है और इसी के साथ मौसम का मिजाज भी तेजी से बदल रहा हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 दिसंबर को लेकर अहम चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है, जिससे जनजीवन और यातायात पर व्यापक असर पड़ सकता है.

इन राज्यों में छाया रह सकता है कोहरा

IMD द्वारा जारी ऑल इंडिया वेदर समरी एंड फोरकास्ट बुलेटिन के मुताबिक, 16 दिसंबर की सुबह और तड़के के घंटों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. खासतौर पर सुबह के समय हाईवे, एक्सप्रेसवे और खुले इलाकों में सफर करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

तापमान में बदलाव

तापमान को लेकर IMD ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं गुजरात में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, जबकि महाराष्ट्र और देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक तापमान स्थिर रहने का अनुमान है.

बारिश की भी संभावना

बारिश और अन्य मौसमी गतिविधियों की बात करें तो, 16 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

IMD की सलाह

IMD ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय गति कम रखें, फॉग लाइट या लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें और आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. वहीं, अनावश्यक यात्रा से बचने और आधिकारिक मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की भी अपील की गई है.

Latest Stories

IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी