IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

IPL Auction 2026: मिनी ऑक्शन अब बस एक दिन दूर है और सभी 10 टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों की तलाश करने के लिए तैयार हैं. फ्रेंचाइजी आने वाले IPL सीजन की तैयारी कर रही हैं, जो मार्च 2026 के दूसरे हाफ में शुरू होने वाला है.

आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन कल. Image Credit: IPL/BCCI

IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में दोपहर 2:30 बजे IST पर शुरू होगा. यानी मिनी ऑक्शन अब बस एक दिन दूर है और सभी 10 टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों की तलाश करने के लिए तैयार हैं. फ्रेंचाइजी आने वाले IPL सीजन की तैयारी कर रही हैं, जो मार्च 2026 के दूसरे हाफ में शुरू होने वाला है. इस ऑक्शन में अधिकतम 237.55 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं, जिसमें 77 जगहों के लिए बोली लगेगी.

KKR के पास सबसे बड़ा पर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), जो मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम के लिए अब तक के सबसे बड़े पर्स 64.3 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी. KKR ही वो टीम होगी जो यह तय करेगी कि बोली की जंग कैसी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक और फ्रेंचाइजी है जिसके पास बड़ा बजट है और ऑक्शन के नतीजे पर उसका काफी असर होगा.

CSK भी बदल सकती है ऑक्शन का रूप

चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन विंडो के दौरान रविंद्र जडेजा और सैम करन जैसे बड़े नामों को रिलीज करके सबसे अधिक हलचल मचाई, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड के जरिए खरीद लिया. CSK अब 43.40 करोड़ रुपये और 9 खाली जगहों के साथ नीलामी में उतरेगी, जिसमें चार विदेशी खिलाड़ियों की जगहें शामिल हैं.

कैमरून ग्रीन पर टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव

शुरुआती ट्रेंड को देखते हुए, कैमरून ग्रीन के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने की उम्मीद है और इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदने के लिए जबरदस्त बोली लगने की संभावना है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), जिसके पास सबसे अधिक पर्स है, वो ग्रीन को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. हालांकि, इसमें एक पेंच भी है. इस फ्रेंचाइजी को सभी 10 फ्रेंचाइजी के मुकाबले अधिक खाली जगहें भी भरनी हैं. KKR को कुल 13 स्लॉट भरने हैं.

40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

शॉर्टलिस्ट किए गए 359 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये की मैक्सिमम बेस प्राइस पर लिस्ट किया है, जिसमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई इस लिस्ट में अकेले भारतीय हैं. KKR ने पिछले ऑक्शन में अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन यह पूरी तरह से बेकार साबित हुआ. यह ऑलराउंडर इतनी बड़ी कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाया और टूर्नामेंट के बीच में ही उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

किस टीम के पास कितना बड़ा पर्स

क्रम संख्याटीम का नामराशि (₹ करोड़)
1कोलकाता नाइट राइडर्स64.3
2चेन्नई सुपर किंग्स43.4
3सनराइजर्स हैदराबाद25.5
4लखनऊ सुपर जायंट्स22.95
5दिल्ली कैपिटल्स21.8
6रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु16.4
7राजस्थान रॉयल्स16.05
8गुजरात टाइटंस12.9
9पंजाब किंग्स11.5
10मुंबई इंडियंस2.75

यह भी पढ़ें: इस साल 1000 फीसदी उछाल ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट

Latest Stories

सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी