UP में पहली बार जंगल सफारी अब ट्रेन से; दुधवा-कतर्नियाघाट के बीच विस्टाडोम रेल सेवा, सिर्फ 275 रुपये में
यूपी में पहली बार जंगल सफारी घूमने के लिए ट्रेन सर्विस शुरू की जा रही है. राज्य सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व से लेकर कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी तक एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है. इसके तहत पर्यटकों को 107 किलोमीटर लंबा यह सफर है.
Jungle Safari Train in UP: अब यूपी के जंगलों की खूबसूरती का दीदार सिर्फ जीप या हाथी की सफारी से नहीं, बल्कि ट्रेन की आरामदायक यात्रा से भी किया जा सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां जंगल सफारी का अनुभव अब विस्टाडोम ट्रेन से किया जा सकता है. राज्य सरकार ने पर्यटकों को जंगलों की गहराई तक ले जाने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व से कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी तक एक विशेष विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू की है.
इस नई पर्यटक ट्रेन की खासियत है इसके विशेष डिजाइन किए गए कोच, जिनमें बड़े कांच की खिड़कियां और पारदर्शी छतें हैं, जो सफर के दौरान जंगल, दलदली एरिया, घास के मैदान और बायोडायवर्सिटी से भरपूर नजारा पेश करते हैं. यह सर्विस फिलहाल हफ्ते में एक बार चलाई जा रही है, लेकिन फ्यूचर में इसे रोजाना करने की प्लानिंग है.
अनोखा अनुभव, 275 रुपये में
इसके तहत पर्यटकों को 107 किलोमीटर लंबा यह सफर लगभग 4 घंटे 25 मिनट में तय करना होता है, जिसकी टिकट कीमत 275 रुपये प्रति व्यक्ति है. ट्रेन बहराइच के बिछिया स्टेशन से सुबह 11:45 बजे चलती है और लखीमपुर खीरी के मेलानी स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचती है. वहीं वापसी में, यह ट्रेन मेलानी से सुबह 6:05 बजे निकलती है और बिछिया 10:30 बजे पहुंचती है. रास्ते में यह ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकती है, जिनमें बिछिया, मंजरा पूरब, खैरतिया बांध रोड, टिकुनिया, बेलरायन, दुधवा, पलिया कलां, भीरा खीरी और मेलानी हैं.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय लोगों को रोजगार
उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा शुरू की गई यह सेवा राज्य के वन पर्यटन को नया आयाम दे रही है. इसके जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार, लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा और पर्यावरण संरक्षण को भी सहयोग दिया जा रहा है. राज्य के पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वन डेस्टिनेशन थ्री फॉरेस्ट्स की सोच के तहत दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को जोड़ा गया है ताकि पर्यटक इन सभी क्षेत्रों का एकसाथ आनंद ले सकें.
इसे भी पढ़ें- 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट, चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट