कौन है यूट्यूबर ज्योति ‘जासूस’ जिसने किया ‘इश्क लाहौर’ PAK को जानकारी लीक का आरोप; गिरफ्तार

हरियाणा की मशहूर ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह 'Travel with Jo' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं. ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी एजेंटों को संवेदनशील जानकारियां दीं.

कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Image Credit: @Tv9

Who is Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली और सोशल मीडिया पर मशहूर ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथ 6 और लोगों को पकड़ा गया है. आरोप है कि इन सभी ने पाकिस्तान के एजेंटों को संवेदनशील जानकारियां साझा की थी. ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है, जिस पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट ‘travelwithjo1’ को 1.32 लाख लोग फॉलो करते हैं. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वह खुद को “Nomadic Leo Girl. Wanderer Haryanvi + Punjabi modern girl with old ideas” बताती हैं.

पाकिस्तान यात्रा के वीडियो ने खींचा ध्यान

ज्योति ने भारत समेत इंडोनेशिया और चीन जैसे देशों की भी यात्राएं की हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके पाकिस्तान यात्रा के वीडियो को लेकर हो रही है. ये वीडियो करीब दो महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए थे. उनके वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अटारी-वाघा बॉर्डर पार करती हैं, लाहौर के अनारकली बाजार में घूमती हैं, पाकिस्तान की बसों में सफर करती हैं और वहां के फेमस कटासराज मंदिर की भी यात्रा करती हैं.

“इश्क लाहौर”

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने उर्दू में “इश्क लाहौर” भी लिखा है. वह पाकिस्तान के खाने, संस्कृति और भारत-पाक संबंधों की तुलना पर भी वीडियो बना चुकी हैं. पिछले साल ज्योति कश्मीर गई थीं, जहां उन्होंने डल झील में शिकारा राइड और श्रीनगर से बनिहाल तक की ट्रेन यात्रा के वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए थे. उनका एक हालिया वीडियो पहलगाम आतंकी हमले पर था. मालूम हो कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में भारत सरकार ने इस हमले के बदले के तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसके तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में ज्योति लिखती हैं- “मेरी कश्मीर पर रा- क्या फिर से कश्मीर जाना चाहिए?”

जांच एजेंसियों की नजर

अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के साथ क्या संबंध रहा और किन-किन जानकारियों को उन्होंने साझा किया. सोशल मीडिया पर उनके पाकिस्तान यात्रा को लेकर अब कई सवाल उठाए जा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफ के साथ ज्योति संपर्क में रही हैं.

पाकिस्तानी उच्चायोग स्टाफ से नजदीकी

पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई को भारत सरकार की ओर से अवांछित घोषित कर दिया गया था. इसके साथ ही दानिश को देश छोड़ने का भी आदेश दिया गया. हरियाणा की निवासी ज्योति लगातार उसी दानिश से संपर्क में थी. फिलहाल ये सारे आरोप और दावे हैं. ज्योति को लेकर जांच एजेंसियां काम करना शुरू कर चुकी हैं. ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3,4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक-तुर्किये के चक्कर में आपस में भिड़े- Indigo, Air India, MakeMyTrip, EaseMyTrip; आरोप हैं गंभीर