धुरंधर ने बदल दी PVR Inox की किस्मत, अब आपके पास भी कमाई का मौका, 3 साल में 3000 करोड़ का टारगेट

OTT के दबाव से जूझ रही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म धुरंधर ने नई जान फूंक दी है. दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से न सिर्फ सिनेमा हॉल में रौनक लौटी है, बल्कि PVR Inox को भी बड़ी राहत मिली है. फिल्म की सफलता का असर कंपनी के शेयरों और भविष्य की उम्मीदों पर साफ नजर आ रहा है.

PVR Inox Image Credit: Canva/ Money9

PVR Inox Share Price: दर्शकों की मार झेल रही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. इसके पीछे एक बड़ी वजह फिल्म धुरंधर का दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. साथ ही, देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox की किस्मत भी बदलती नजर आ रही है, जो लंबे समय से रेवेन्यू स्तर पर संकट झेल रही थी. अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म धुरंधर ने PVR Inox को बड़ी राहत दी है. शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन PVR Inox के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी. हालांकि, बुधवार को बाजार खुलते ही शेयर लाल निशान में नजर आए और यह ₹1,072.6 के स्तर पर कारोबार करते दिखे.

Dhurandhar बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन

फिल्म धुरंधर ने रिलीज के 12 दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत में फिल्म ने अबतक करीब 411.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन लगभग 493.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और इसके जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिल्म का प्रदर्शन मजबूत रहा है, जहां यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और कुल विदेशी कलेक्शन 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही, धुरंधर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 623.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

कैसा है कंपनी का कारोबार?

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही से PVR-Inox का मार्केट शेयर और Box Office Collection में भी गिरावट दर्ज की गई है. 2QFY24 में कंपनी का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 1,119.3 करोड़ रुपये था जो 2QFY26 में घटकर 983.4 करोड़ रुपये रह गया है.

डिटेल्स(₹ मिलियन)2QFY243QFY244QFY241QFY252QFY253QFY254QFY251QFY262QFY26
इंडस्ट्री NBOC32,79925,57219,33819,46026,33933,67721,90824,67631,670
PVR-Inox का NBOC11,1938,3086,3535,9358,3768,7916,4477,2819,834
बाजार हिस्सेदारी (%)34%32%33%30%32%26%29%30%31%
Pre-IND AS EBITDA मार्जिन21%13%0%NM12%14%NM6%17%

अगले तीन साल कैसा रहेगा बाजार?

वर्ष (मार्च समाप्त)FY25FY26EFY27EFY28E
सेल्स(₹ मिलियन)57,79966,10872,85280,780
EBITDA (₹ मिलियन)15,41620,23024,03126,814
मार्जिन (%)26.7%30.6%33.0%33.2%
PAT / शुद्ध लाभ (₹ मिलियन)2,7961,1523,7815,869
EPS (₹)28.511.738.559.8
E – Expected (स्रोत: प्रभुदास लीलाधर कैपिटल)

क्या है शेयर का हाल?

बुधवार को बाजार खुलने के बाद इसके शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 1072 रुपये पर कारोबार कर रही है. इससे इसके मार्केट कैप में भी बदलाव आया है, जो घटकर 10,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

₹1211 है टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म भी इसे लेकर पॉजिटिव रुख अपना ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने PVR Inox के लिए HOLD रेटिंग दी है. साथ ही इसका टार्गेट प्राइस 1,211 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, मल्टीप्लेक्स चेन के सेल्स में अगले तीन साल तक बढ़ोतरी होगी. FY25 में यह 5,780 करोड़ रुपये से बढ़कर FY28 में 8,078 करोड़ रुपये हो जाएगा.