नवरत्न PSU को मिला बड़ा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, ₹8,251 करोड़ पार पहुंचा ऑर्डर बुक; 3 साल में 150% तक रिटर्न
नवरत्न PSU RailTel Corporation of India Ltd. को ORGI से करीब ₹148.4 करोड़ का बड़ा सरकारी ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ कंपनी की Order Book बढ़कर ₹8,251 करोड़ पर पहुंच गई है, जिससे 2030 तक मजबूत रेवन्यू विजिबिलिटी बनती है. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क सिक्योरिटी में सरकार का भरोसा RailTel पर कायम है. मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर शेयर ने 3 साल में 150% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
RailTel Corporation: सरकारी टेलीकॉम और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी RailTel Corporation of India Ltd. को एक और बड़ा सरकारी ऑर्डर मिला है. इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर ₹8,251 करोड़ पर पहुंच गई है, जो कंपनी की मजबूत ग्रोथ और भविष्य की कमाई की साफ तस्वीर पेश करती है. RailTel को यह घरेलू ऑर्डर भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (ORGI) के कार्यालय से मिला है.
यह कॉन्ट्रैक्ट सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्क और नेटवर्क सिक्योरिटी डिवाइसेज के लिए Comprehensive AMC Services और License Renewal से जुड़ा है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹1,48,39,63,500 (करीब ₹148.4 करोड़) है और इसका एक्विजिशन पीरियड दिसंबर 2030 तक रहेगा. यानी अगले करीब 6 साल तक कंपनी के लिए रेवन्यू की मजबूत विजिबिलिटी बनी रहेगी.
ऑर्डर बुक में मजबूती
सितंबर 2025 के अंत तक RailTel की Order Book ₹8,251 करोड़ पर पहुंच चुकी है. लगातार मिल रहे सरकारी प्रोजेक्ट यह दिखाते हैं कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सिक्योरिटी और नेटवर्क सर्विसेज में सरकार का भरोसा RailTel पर बना हुआ है.
लंबी अवधि वाले AMC और टेक्नोलॉजी कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के कैश फ्लो को स्थिर बनाते हैं, जो PSU कंपनियों के लिए एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर माना जाता है.
शेयर बाजार में भी दिखा असर
RailTel का शेयर अपने 52-Week Low ₹265.30 से करीब 27% ऊपर ट्रेड कर रहा है. लंबी अवधि में देखें तो इस PSU स्टॉक ने निवेशकों को 3 साल में 150% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. नया ऑर्डर और मजबूत ऑर्डर बुक आने वाले समय में शेयर के लिए एक और पॉजिटिव ट्रिगर माना जा रहा है. 17 दिसंबर को RailTel का शेयर 0.47% की तेजी के साथ ₹330 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹10,646 करोड़ है. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- धुरंधर ने बदल दी PVR Inox की किस्मत, अब आपके पास भी कमाई का मौका, 3 साल में 3000 करोड़ का टारगेट
नवरत्न स्टेटस का फायदा
2000 में स्थापित RailTel को सरकार ने Navratna PSU का दर्जा दिया है, जिससे कंपनी को ज्यादा फाइनेंशियल ऑटोनॉमी और इन्वेस्टमेंट फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.देशभर में 6,000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन और 61,000+ किमी फाइबर नेटवर्क के साथ RailTel भारत की करीब 70% आबादी तक अपनी सेवाएं पहुंचाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Meesho के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, IPO प्राइस से लगभग दोगुना हुआ भाव, जानें वजह
Nasdaq में होगी 24 घंटे की ट्रेडिंग! भारतीय निवेशक ऐसे उठाएंगे फायदा, सेंसेक्स-निफ्टी रियल टाइम में करेंगे रिएक्ट
धुरंधर ने बदल दी PVR Inox की किस्मत, अब आपके पास भी कमाई का मौका, 3 साल में 3000 करोड़ का टारगेट
