हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के ऊपर, मेटल शेयरों में तेजी, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट का मानना है कि आज निफ्टी के लिए 25,980 का स्तर अहम रहेगा. इस स्तर के ऊपर मजबूती के संकेत मिलने पर आगे तेजी देखी जा सकती है. वहीं शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अगर निफ्टी 25,850 के ऊपर टिकने में नाकाम रहता है तो गिरावट और गहराने का खतरा रहेगा और बाजार 25,650 से 25,300 के स्तर की ओर जा सकता है.
Stock Market Opening Bell: बीते कारोबारी सत्र की तेज गिरावट के बाद आज, शेयर बाजार ने हल्की मजबूती के साथ शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 84,856 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 25,902 पर शुरू हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में भारती एयरटेल, इटरनल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शुरुआती कारोबार में एक्टिव नजर आए. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हल्की कमजोरी के साथ खुला. रुपया 91.07 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 91.03 के स्तर पर बंद हुआ था. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली.
निफ्टी पर टेक्निकल आउटलुक
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, बीते दिन निफ्टी में तेजी की कोशिशें कमजोर रहीं और बाजार पर मंदी का दबाव बना रहा. हालांकि 25,850 के स्तर तक फिसलने के बाद अब इसमें हल्की रिकवरी की संभावना बनती दिख रही है.
आनंद जेम्स का मानना है कि आज निफ्टी के लिए 25,980 का स्तर अहम रहेगा. इस स्तर के ऊपर मजबूती के संकेत मिलने पर आगे तेजी देखी जा सकती है. वहीं शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अगर निफ्टी 25,850 के ऊपर टिकने में नाकाम रहता है तो गिरावट और गहराने का खतरा रहेगा और बाजार 25,650 से 25,300 के स्तर की ओर जा सकता है.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
- गिफ्ट निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 183 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 37 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 214 अंकों से ज्यादा की मजबूती रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा
मंगलवार कैसा रहा था बाजार?
16 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली का दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 534 अंक टूटकर 84,680 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 167 अंक की गिरावट के साथ 25,860 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. एक्सिस बैंक और जोमैटो के शेयरों में करीब 5 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती देखने को मिली और ये करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
धुरंधर ने बदल दी PVR Inox की किस्मत, अब आपके पास भी कमाई का मौका, 3 साल में 3000 करोड़ का टारगेट
NSE ट्रेडिंग टर्नओवर 2 साल के निचले स्तर पर, डेली वॉल्यूम 1 लाख करोड़ से नीचे, गिरावट से निवेशक अलर्ट
रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा
