ऑपरेशन सिंदूर का दुनिया भर में पहुंचेगा संदेश, शशि थरूर सहित ये सांसद करेंगे इन देशों की यात्रा

भारत ने हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' और सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को वैश्विक मंचों पर उठाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सात प्रमुख सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों का दौरा करेगा.

एमपी डेलिगेशन Image Credit: @Money9live

7 MP Delegation: भारत ने सीमा पार आतंकवाद और हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर एक बड़ा कदम उठाया है. देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े सात वरिष्ठ सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में विदेश यात्रा पर रवाना होगा. यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों समेत कई अहम वैश्विक साझेदारों से मुलाकात करेगा. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कई दूसरे पार्टी के नेता भी शामिल होने वाले हैं.

इस यात्रा का मकसद दुनिया को यह दिखाना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, और इस मुद्दे पर उसकी नीति “जीरो टॉलरेंस” की है. प्रतिनिधिमंडल यह भी बताएगा कि आतंकवाद अब सिर्फ एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की समस्या बन चुका है और सभी देशों को मिलकर इसका मुकाबला करना होगा.

कौन-कौन होंगे इस दौरे का हिस्सा?

इस अभियान में शामिल सांसद सभी प्रमुख राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं. सातों प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व-

क्या होगा इस दौरे में?

प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों के नेताओं, विदेश मंत्रालयों और अंतरराष्ट्रीय मंचों से संवाद करेगा. इन बैठकों में वे भारत की सुरक्षा चिंताओं को सामने रखेंगे और बताएंगे कि पाकिस्तान की धरती से भारत में फैल रहे आतंकवाद से कैसे भारत जूझ रहा है. इसके अलावा, वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग और समर्थन की अपील भी करेंगे. यह पहल दिखाती है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की राजनीतिक पार्टियां एकजुट हैं और यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है न कि किसी एक पार्टी की सोच. यह दौरा भारत की विदेश नीति को मजबूती देगा और दुनिया को भारत का सख्त संदेश पहुंचाएगा कि “आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान की सरहद में घुसकर आतंकी के कई ठिकानों को तबाह किया था. दरअसल पिछले महीने, 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. उसके बाद से ही देश में आक्रोश था. भारत ने इसका बदला पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर के लिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की. अब भारत अपने नेताओं को आगे कर दुनिया को असल सच्चाई और आतंकवाद की चुनौती से अवगत कराएगा.

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK