उजड़ गया मसूद अजहर का परिवार,14 की मौत, जानें कैसे बच गया आतंकी मौलाना
7 मई को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की . इस हमले में मसूद अजहर के घर को निशाना बनाया गया, जिसमें उसकी बहन, बेटी, दामाद और पोते-पोतियों समेत 14 आतंकी मारे गए . हालांकि, मसूद अजहर घर पर मौजूद नहीं था . भारत ने इस कार्रवाई में जैश के चार ठिकानों को तबाह किया, जिससे आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है .
Masood Azhar Jaish-e-Mohammed: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर कई एयर स्ट्राइक किए. इन हमलों में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सेना द्वारा किए गए इन हमलों में आतंकियों का सेफ जोन बहावलपुर भी नहीं बच पाया. यहां भी एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात 1:30 बजे हुए इस हमले में मसूद अजहर के घर को निशाना बनाया गया, जो भारतीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है.
अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, और मसूद की बेटी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ मारे गए . कुल 14 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि मसूद अजहर ने अपने बयान में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें 5 बच्चे और कुछ महिलाएं शामिल हैं . मसूद का बहनोई भी इस हमले में मारा गया है . हालांकि, हमले के वक्त मसूद अजहर खुद घर पर मौजूद नहीं था . भारत की कार्रवाई में जैश के चार अहम ठिकाने तबाह किए गए हैं . रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर इस हमले से काफी परेशान है और अपने परिवार के सदस्यों की मौत पर उसने कहा कि अगर मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.
ये भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
कौन है मसूद अजहर?
मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का सरगना है और कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है . वह लंबे समय से भारत की हिटलिस्ट में शामिल है . भारत सरकार का कहना है कि मसूद पाकिस्तान की शह पर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है . 1983 में अल-कायदा से ट्रेनिंग ले चुका मसूद अजहर, अब भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बड़ा झटका झेल रहा है .