
Money Central: अनिल अंबानी को भारी पड़ी चतुराई, फ्रॉड के मामले में ED के निशाने पर, यहां जानें पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने YES बैंक से जुड़े 3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर शिकंजा कस दिया है. ED ने देशभर में 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है, जो अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी फर्मों से संबंधित हैं. जांच में सामने आया है कि वर्ष 2017–2019 के बीच YES बैंक से कई कंपनियों को कर्ज दिया, जिसका उपयोग कथित रूप से गलत उद्देश्यों और शेल कंपनियों के लिए किया गया. ED को संदेह है कि इन लोन को गलत तरीके से मंजूरी दी गई और बाद में रकम इधर-उधर की गई. इससे पहले SBI ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस को फ्रॉड घोषित किया था. मामले के खुलासे के बाद रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4–10% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, रिलायंस ग्रुप ने सफाई दी है कि सभी लोन वैध तरीके से लिए गए थे और उन्हें चुका भी दिया गया है. लेकिन जांच पूरी होने तक अनिल अंबानी समूह पर कानूनी दबाव बना रहेगा, जिससे उनकी कारोबारी साख और निवेशकों का भरोसा प्रभावित हो सकता है. इस वीडियो में जानते हैं क्या यह ये पूरा मामला?
More Videos

रेलवे ने बदले इमरजेंसी कोटा के नियम, अब पहले देना होगा आवेदन

Ramprastha Group ने कैसे किया 1100 करोड़ का रियल एस्टेट फ्रॉड, ED ने कैसे दबोचा, जानें पूरी कहानी?

आधार के नियम में बड़ा बदलाव, आसान नहीं होगा अब बार-बार जन्मतिथि और ये डिटेल्स बदलना
