Ramprastha Group ने कैसे किया 1100 करोड़ का रियल एस्टेट फ्रॉड, ED ने कैसे दबोचा, जानें पूरी कहानी?

दिल्ली-एनसीआर के हजारों होमबायर्स उस वक्त हैरान रह गए, जब ED ने Ramprastha Group के प्रमोटर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें 1,100 करोड़ के रियल एस्टेट फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया. यह मामला सिर्फ एक बिल्डर की तरफ से फ्लैट देने में देरी का नहीं, बल्कि सुनियोजित ढंग से हजारों लोगों को ठगने का है. Ramprastha Group दिल्ली-एनसीआर का एक पुराना और बड़ा रियल एस्टेट नाम रहा है. कंपनी ने रामप्रस्थ सिटी, रामप्रस्थ राइज, स्कायज और एज जैसे प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए. इन प्रोजेक्ट्स में घर देने का वादा कर हजारों लोगों से एडवांस में करोड़ों रुपये वसूल किए. लेकिन ये तमाम प्रोजेक्ट्स कभी पूरे ही नहीं हो पाए. इनकी डेडलाइन बढ़ती गई और घर खरीदारों का सब्र जवाब देने लगा. इंतेहा तो तब हो गई, जब लोगों को 10 से 15 साल से इंतजार के बाद भी न तो घर मिला और न पैसा. इस वीडियो में जानते हैं कि किस तरह से रामप्रस्थ समूह ने हजारों घर खरीदरों के साथ फ्रॉड किया.