इस बार मानसून तोड़ सकता है 16 साल का रिकॉर्ड, जानें केरल में कब देगा दस्तक; यूपी-हरियाणा के लिए अलर्ट

भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में केरल में मानसून शुरू हो सकता है. विभाग ने यह जानकारी मंगलवार को दी. यदि मानसून जल्दी आता है, तो यह 2009 के बाद सबसे जल्दी शुरू होने वाला मानसून होगा.

मानसून की एंट्री Image Credit: @Freepik

Monsoon Updates: भारत के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में केरल में मानसून पहुंच सकता है. विभाग ने यह जानकारी मंगलवार को दी. यदि मानसून जल्दी आता है, तो यह 2009 के बाद सबसे जल्दी शुरू होने वाला मानसून होगा. IMD ने पहले ही 27 मई तक मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की थी.

इन इलाकों में आएगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ेगा. मानसून के सामान्य रहने के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में ‘हीट लो’ बनना जरूरी है. यह कम दबाव वाली मानसून की नम हवाओं को अपनी ओर खींचती है. अगर यह नहीं बनता, तो मानसून कमजोर हो सकता है. अभी ‘हीट लो’ नहीं बना हुआ है, लेकिन IMD और अन्य वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून फिर भी समय से पहले आ सकता है.

ये भी पढ़ें- किस बैंक का लॉकर सबसे सस्ता, जानें SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक के रेट्स की पूरी सूची

मानसून के जल्दी आने की संभावना

IMD ने बताया कि 21 मई के आसपास अरब सागर में कर्नाटक तट के पास एक ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रवाह बन सकता है. इसके प्रभाव से 22 मई को उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और और अधिक मजबूत होगा. इस तरह मानसून के जल्दी आने की संभावना है. इससे केरल सहित कई क्षेत्रों में बारिश होगी. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी किसानों और आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.

IMD ने क्या कहा?

IMD के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी की लहर प्रभावी रहेगी. वहीं, 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी और केरल में मानसून के जल्दी आने की उम्मीद है. हालांकि, मानसून की शुरुआत को बारिश की मात्रा से नहीं जोड़ा जा सकता. बारिश की मात्रा का आकलन करने और निगरानी करने की जरूरत होगी.