किस बैंक का लॉकर सबसे सस्ता, जानें SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक के रेट्स की पूरी सूची

2025 में अगर आप बैंक लॉकर लेने की योजना बना रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों की किराया दरों को जानना बेहद जरूरी है. SBI, PNB, HDFC और ICICI जैसे प्रमुख बैंक अलग आकार और स्थानों के अनुसार लॉकर किराया लेते हैं. छोटे लॉकर के लिए HDFC सबसे सस्ता विकल्प देता है, जबकि मेट्रो शहरों में बड़े लॉकर ICICI बैंक में सबसे महंगे साबित होते हैं.

बैंक लॉकर Image Credit: @Money9live

Locker Rate of Public and Private Bank: अगर आप अपने गहने, जरूरी दस्तावेज या कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. देश के प्रमुख बैंक – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) – सभी ग्राहकों को लॉकर की सुविधा देते हैं लेकिन इनके किराए अलग-अलग हैं. लेकिन कई बार ये समझ में नहीं आता है कि किस सेक्टर (पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर) का बैंक कम लागत में लॉकर की सुविधा देता है. आइए एक-एक कर बैंकों के लॉकर फीस की जानकारी पता करते हैं. हालांकि लॉकर के आकार, बैंक की शाखा की लोकेशन (शहरी, मेट्रो आदि) और बैंक की पॉलिसी के आधार पर उसका शुल्क तय होता है.

किस बैंक का कितना किराया?

इस रिपोर्ट में हमने ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर शहरी और मेट्रो शाखाओं में लगने वाले लॉकर किराए की तुलना की है. इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि कौन से बैंक सेफ डिपॉजिट लॉकर के लिए सबसे किफायती है. इसके लिए हम एक-एक कर सभी बैंकों की लॉकर चार्ज की जानकारी देंगे. इसी के साथ हमने लॉकर की साइज यानी बड़ा या छोटा के आधार पर उनके किराये की जानकारी दी है. साथ ही एक बार लगने वाले रजिस्ट्रेशन चार्ज की भी जानकारी दी है.

PNB लॉकर शुल्क

PNB में लॉकर किराए की गणना भी लॉकर के आकार के आधार पर होती है. अगर ग्राहक पहले से एडवांस में 5 साल का किराया चुका चुका है और बीच में लॉकर सरेंडर करता है तो उसे सालाना आधार पर किराया काटा जाएगा. रूरल और सेमी अर्बन ब्रांच के ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 200 रुपये देने होंगे. वहीं अर्बन और मेट्रो ब्रांच के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है.

लॉकर का प्रकारसेमी-अर्बन/अर्बन शाखाअर्बन / मेट्रो शाखा
छोटा (Small)₹1,250₹2,000
मध्यम (Medium)₹2,500₹3,500
बड़ा (Large)₹3,000₹5,500
बहुत बड़ा (Very Large)₹6,000₹8,000
एक्स्ट्रा बड़ा (Extra Large)₹10,000₹10,000

HDFC बैंक लॉकर शुल्क

एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में एक ही कैटेगरी की अलग-अलग ब्रांच में किराए में अंतर हो सकता है. किराया हर साल के हिसाब से लिया जाता है और एडवांस में जमा करना होता है. इसके अलावा लॉकर का चार्ज उसके साइज और खास ब्रांच के लोकेशन पर निर्भर करता है. जैसे मेट्रो, अर्बन, सेमी अर्बन और रूरल. दरों में अभी GST शामिल नहीं होता, अंत में 18 फीसदी GST अलग से जुड़ता है.

लॉकर का प्रकारमेट्रो शहरअर्बन क्षेत्रसेमी-अर्बन क्षेत्र
एक्स्ट्रा स्मॉल₹1,350₹1,100₹1,100
स्मॉल₹2,200₹1,650₹1,200
मीडियम₹4,000₹3,000₹1,550
एक्स्ट्रा मीडियम₹4,400₹3,300₹1,750
लार्ज₹10,000₹7,000₹4,000
एक्स्ट्रा लार्ज₹20,000₹15,000₹11,000

ICICI बैंक लॉकर शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक में भी लॉकर किराया शाखा और लॉकर के आकार पर निर्भर करता है. किराया सालाना आधार पर लिया जाता है और एडवांस में जमा किया जाता है. लॉकर देना बैंक की उपलब्धता पर निर्भर करता है और इससे जुड़ी सभी शर्तें लॉकर एग्रीमेंट में दी जाती हैं.

लॉकर का आकारसेमी-अर्बनअर्बनमेट्रोमेट्रो प्लस
स्मॉल ₹2,000₹3,000₹3,500₹4,000
मीडियम₹5,000₹6,000₹7,500₹9,000
लार्ज ₹7,000₹10,000₹13,000₹15,000
एक्स्ट्रा लार्ज₹15,000₹16,000₹20,000₹22,000

SBI लॉकर शुल्क

एसबीआई में लॉकर का किराया उसके आकार और शाखा की लोकेशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा बैंक पहली बार लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी लेता है-

  • छोटे और मीडियम लॉकर: 500 रुपये + GST
  • बड़े और एक्स्ट्रा बड़े लॉकर: 1000 रुपये + GST
लॉकर का आकारकिराया (₹) (अर्बन और मेट्रो)
छोटा (Small)₹2,000 + GST
मध्यम (Medium)₹4,000 + GST
बड़ा (Large)₹8,000 + GST
एक्स्ट्रा बड़ा (Extra Large)₹12,000 + GST

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए कैसे बनवाएं PAN कार्ड, ये दो तरीके हैं मददगार; फटाफट जानें पूरी प्रक्रिया