होम लोन रेट में बड़ी गिरावट, 7.3% पर पहुंचा ब्याज, सरकारी बैंकों ने दिखाई तेजी, प्राइवेट अब भी ढीले

रेपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद पब्लिक सेक्टर बैंको ने होम लोन की इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी से नीचे कर दी है. कैनरा बैंक ने सबसे कम 7.3 फीसदी की रेट पेश की है. बैंक ऑफ बडोदा और पीएनबी ने प्रोसेसिंग फीस भी माफ की है. वहीं, प्राइवेट बैंक अब भी पीछे हैं और पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रहे.

पब्लिक सेक्टर बैंको ने होम लोन की इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी से नीचे कर दी है. Image Credit: Money9live/Canva

Home Loan Rates: RBI द्वारा जून में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद नए होम लोन पर इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी से नीचे आ गई है. इस साल अब तक कुल 100 बेसिस पॉइंट की कटौती हो चुकी है. पब्लिक सेक्टर के बैंको ने मौजूदा और नए दोनों ग्राहको के लिए इंटरेस्ट रेट कम कर दी है. कुछ बैंको ने प्रोसेसिंग फीस भी हटा दी है. अगर आप नया होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है. पब्लिक सेक्टर के बैंक इस समय बेहतर दर पर लोन दे रहे हैं और आगे कंपटीशन के चलते प्राइवेट बैंक भी रेट घटा सकते हैं.

पब्लिक सेक्टर के बैंको ने मारी बाजी

बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक जैसे पब्लिक बैंको ने ग्राहको को आकर्षित करने के लिए इंटरेस्ट रेट में कटौती के साथ प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. कैनरा बैंक ने इंटरेस्ट रेट 110 बेसिस पॉइंट घटाकर 7.3 फीसदी कर दी है, जो सबसे कम है. इससे एक करोड़ रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 79341 रुपये होगी.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Banks)

बैंक का नामप्रारंभिक ब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.35% से शुरूलोन राशि का 0.50%, अधिकतम ₹15000 + जीएसटी
बैंक ऑफ बड़ौदा7.50% से 9.20%₹5000 से शुरू, लोन वैरिएंट पर निर्भर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया7.35% से शुरू0.50%, अधिकतम ₹20000 + जीएसटी
बैंक ऑफ इंडिया7.85% से शुरू₹2500 से शुरू, लोन राशि और वैरिएंट पर निर्भर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)7.50% से शुरू0.35% + जीएसटी, ₹2000 से ₹10000 के बीच
केनरा बैंक7.40% से शुरू0.50%, ₹1500 से ₹10000 + जीएसटी
पंजाब एंड सिंध बैंक7.55% से शुरूबैंक से संपर्क करें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.35% से शुरूबैंक से संपर्क करें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)7.50% से शुरू0.35% या ₹2500 (जो ज्यादा हो), अधिकतम ₹15000
आईडीबीआई बैंक7.75% से शुरूलोन राशि का 0.50%
सोर्स- बैंक बाजार

प्राइवेट बैंक नहीं दे रहे पूरा लाभ

कुछ प्राइवेट बैंको ने अभी तक रेपो रेट में कटौती का पूरा लाभ ग्राहको को नहीं दिया है. यस बैंक और आरबीएल बैंक ने होम लोन दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने क्रमशः 25, 60 और 40 बेसिस पॉइंट की कटौती की है.

निजी क्षेत्र के बैंक (Private Sector Banks)

बैंक का नामप्रारंभिक ब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग फीस
कोटक महिंद्रा बैंक8.20% से शुरूलोन राशि का 2% + जीएसटी
एचडीएफसी होम लोन8.45% से शुरू0.50% या ₹3300 (जो ज्यादा हो) + जीएसटी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस8.00% से शुरू₹15000 से ₹50000 तक, लोन राशि पर निर्भर
एक्सिस बैंक8.75% से शुरू1% या न्यूनतम ₹10000 + जीएसटी
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक8.85% से शुरूलोन राशि का 3% तक
एचएसबीसी बैंक8.25% से शुरू1% या ₹10000 (जो ज्यादा हो)
करूर वैश्य बैंक8.45% से शुरू₹2500 + जीएसटी से शुरू
सरस्वत बैंक8.15% से 9.20% तक₹2500 + जीएसटी से शुरू
जम्मू एंड कश्मीर बैंक8.10% से शुरू0.25% या ₹2000 से ₹50000 + जीएसटी
साउथ इंडियन बैंक8.30% से शुरू₹5000 से ₹10000 + जीएसटी
फेडरल बैंक9.15% से शुरू₹10000 से ₹200000 तक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक8.95% से शुरूबैंक से संपर्क करें
कर्नाटक बैंक8.62% से शुरूबैंक से संपर्क करें
धनलक्ष्मी बैंक9.35% से शुरू1%, न्यूनतम ₹10000 + सेवा कर
टाटा कैपिटल8.75% (वेतनभोगी) और 8.85% (स्वरोजगार)₹5000 + जीएसटी
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक9.25% से शुरूबैंक से संपर्क करें
बंधन बैंक8.66% से शुरूबैंक से संपर्क करें
यस बैंक9.00% से शुरू1.5% या ₹10000 (जो ज्यादा हो) + जीएसटी
हुडको हाउसिंग8.75% से शुरूकोई शुल्क नहीं
आदित्य बिड़ला कैपिटलसंपर्क करेंअधिकतम 1% तक लोन राशि का
जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस8.80% से शुरू₹2500 + जीएसटी
ट्रूहोम फाइनेंस8.50% से शुरूसंपर्क करें
इंडिया शेल्टर फाइनेंससंपर्क करेंसंपर्क करें
सोर्स- बैंक बाजार

इंटरेस्ट रेट में कटौती का फायदा

बैंकबाजार डॉट कॉम के अनुसार 1 करोड़ रुपये के 20 साल के होम लोन पर इंटरेस्ट रेट 7.3 फीसदी से 9 फीसदी के बीच है. बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक और यूको बैंक ने इंटरेस्ट रेट 7.35 फीसदी तक ला दी है, जिससे EMI लगभग 79645 रुपये हो गई है.

एसबीआई और पीएनबी की रेट स्थिर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक की इंटरेस्ट रेट अब 7.5 फीसदी से शुरू हो रही है. इन बैंको ने इंटरेस्ट रेट में 90 से 100 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. 1 करोड़ रुपये के 20 साल के होम लोन पर इन बैंको में EMI 80559 रुपये तक है.