भारत की एयरस्ट्राइक से 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
7 मई 2025 को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. यह हमला पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई फायरिंग के बाद हुआ.

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी एयर स्ट्राइक की है. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं. सेना ने पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई 7 मई की देर रात एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग के बाद की गई.
पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग
7 मई की रात करीब 1 बजे पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फायरिंग शुरू हुई. इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सेना ने यह साफ किया है कि उनकी कार्रवाई का मकसद केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाना था, न कि पाक सेना या आम नागरिकों को.
9 आतंकी ठिकानों पर हमला
भारतीय वायुसेना ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर बमबारी की.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर कंट्रोल
भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से नियंत्रण संभाल लिया है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं.
रक्षा मंत्री की तीनों सेनाओं से बातचीत
ऑपरेशन की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों से बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा की है.
राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “सेना पर गर्व है. जय हिंद.
पाकिस्तान में हलचल
भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है. साथ ही, अपने एयरस्पेस को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. पाकिस्तान में आपात स्थिति जैसे हालात हैं.
एयरलाइंस का फैसला
स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस ने स्थिति को देखते हुए उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स जैसे श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और धर्मशाला से उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है.
अमेरिका में भारत का पक्ष
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी. इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकियों की भूमिका के पक्के सबूत भारत के पास हैं.
NSA अजीत डोभाल का बयान
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री को जानकारी दी कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों पर केंद्रित थी. किसी आम पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.
इसे भी पढ़ें- भारत की एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल, बैंक, ऑफिस खुले हैं या बंद; हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना- जानें सबकी डिटेल
Latest Stories

लोग जिसे कहते हैं अंधविश्वास… वो मेरे लिए भरोसा, News9 Global Summit में एकता कपूर ने की संघर्ष, जिंदगी और करियर पर बात

बदल गया राहुल गांधी का आशियाना, यहां हुए शिफ्ट; क्यों खास है यह बंगला

भारत बना रहा अपना Iron Dome और S-500 से भी धांसू एयर डिफेंस सिस्टम, DRDO प्रमुख ने बताया प्लान
