मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारियों को दीवाली पर दिया यह खास गिफ्ट, जानें इस उपहार में क्या है
हर साल की तरह इस साल भी मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने गिफ्ट खोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह गिफ्ट एक सफेद बॉक्स के रूप में है, जिस पर अंग्रेजी और हिंदी में "दीपावली की शुभकामनाएँ" और "शुभ दीपावली" लिखा है.

दिवाली करीब है और हर जगह लाइट्स से जगमगाहट हो रही है. लोग इस दिवाली को मनाने के लिए अलग-अलग योजनाएं बना रहे हैं. दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देने की परंपरा बहुत पुरानी है. सभी एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं. इसी अवसर पर कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को खास गिफ्ट देती हैं. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को कैश से लेकर मिठाई, मेवे और सोने-चांदी तक के गिफ्ट दे रही हैं. अरबपति मुकेश अंबानी ने भी अपने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों को एक विशेष बॉक्स गिफ्ट में दिया है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने इस गिफ्ट का वीडियो शेयर किया है. यह गिफ्ट एक सफेद बॉक्स के रूप में है, जिस पर अंग्रेजी और हिंदी में “दीपावली की शुभकामनाएँ” और “शुभ दीपावली” लिखा है. इस सफेद बॉक्स के साथ एक कार्ड भी है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट तथा परिवार के चार छोटे पोते-पोतियों की ओर से एक संदेश लिखा हुआ है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 500 से ज्यादा कमेंट आएं हैं, जिनमें लोगों ने इस गिफ्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर अपने गिफ्ट से तुलना भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो के कैप्शन में कहा, “जियो कंपनी की ओर से दिवाली का गिफ्ट.” कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें उनकी कंपनी की ओर से एयर फ्रायर मिला है, जबकि किसी ने नकद बोनस पाने की बात कही.
क्या मिला है गिफ्ट में
सफेद बॉक्स के रूप में मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारियों को एक गिफ्ट दिया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने जब इसे खोला, तो उन्हें सफेद थैले में काजू, बादाम और किशमिश के एक-एक पैकेट मिले.
Latest Stories

Weather Update: जून में झूमकर बरसेंगे मेघा, सामान्य से ज्यादा 108 फीसदी बारिश का अनुमान

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कितने CCTV, जानें कहां-कहां, किस प्वाइंट पर लगे हैं कैमरे

ऐसा होगा भारत का पांचवी पीढ़ी फाइटर जेट AMCA, राफेल से भी ज्यादा पावरफुल; चीन को सीधी चुनौती
