दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कितने CCTV, जानें कहां-कहां, किस प्वाइंट पर लगे हैं कैमरे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे हाईटेक CCTV कैमरे एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में वायरल हुए एक नेता के वीडियो के बाद लोगों के मन में सवाल उठा कि एक्सप्रेसवे पर कितने कैमरे लगे हैं. 1350 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 80 स्पीड डिटेक्शन कैमरे, 75 कैमरे गुरुग्राम-नूंह सेक्शन में और फरीदाबाद में 37 कैमरे लगाने की योजना है. कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की निगरानी और कार्रवाई में मदद करते हैं.

1350 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 80 स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगे हैं.

How Many CCtv Cameras Install on Delhi Mumbai Expressway: देश की राष्ट्रीय राजधानी से आर्थिक राजधानी को जोड़ने वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा एक नेताजी की वजह से है. दरअसल भाजपा नेता मनोहर सिंह धाकड़ का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे जा रहे हैं.

नेताजी का यह वीडियो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से जहां विपक्षी पार्टियां मनोहर सिंह धाकड़ पर हमला कर रही हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर मजे ले रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं. इसी तरह का एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें यूजर कह रहे हैं कि केंद्रीय परिवहन मंत्री सिर्फ अच्छे एक्सप्रेसवे नहीं बनाते बल्कि अच्छे CCTV कैमरे भी लगाते हैं. इस वायरल मैसेज से एक सवाल उठता है कि सच में कितने कैमरे लगे हैं.

कितने कैमरे लगे हैं

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर अब तक कुल 80 हाइटेक कैमरे लगे हुए हैं जो कि स्पीड डिटेक्शन सिस्टम के लिए काम आते हैं. इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाती है. ANPR कैमरे नंबर प्लेट स्कैन करते हैं. इसके अलावा ये कैमरे हाई स्पीड और एक्सप्रेसवे पर रुकने वाली गाड़ियों को ट्रैक करते हैं. इसके अलावा हर 20 से 30 किलोमीटर के बाद स्पीड कैमरे लगाए गए हैं.

इसी तरह एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम नूंह खंड में एनएचएआई ने 75 कैमरे लगाए हैं जो कि यातायात नियमों का पालन कराने में मदद करते हैं. इसके अलावा कई जगहों पर और कैमरे लगाने की योजना है.

वहीं फरीदाबाद में वहां की अथॉरिटी ने इस लिंक एक्सप्रेसवे पर 37 कैमरे लगाए हैं. इसके अलावा जब यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तो ऐसा मानना है कि औसतन हर एक किलोमीटर पर हाईटेक तरीके वाहनों पर नजर रखी जाएगी.

कितना लंबा है एक्सप्रेसवे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे में से एक है. यह कुल 1350 किलोमीटर लंबा है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है और इसके निर्माण में कुल 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके बनने के बाद दिल्ली और मुंबई का सफर मात्र 12 घंटे में किया जा सकेगा जो कि पहले 24 घंटे में होता था. इस 8 लेन एक्सप्रेसवे को फरवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह देश के 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है.

कितना बना है एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है. 1350 किलोमीटर लंबे इस हाईवे में 1150 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है और बचे हुए हिस्से पर ब्राउनफील्ड निर्माण हो रहा है. राज्यसभा में दिए गए एक बयान में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि फरवरी 2025 तक कुल 1156 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें से 756 किलोमीटर एक्सप्रेसवे ऑपरेशनल है.

ये भी पढ़ें- अब ट्रेन से कर सकेंगे आईजोल का सफर, नॉर्थ-ईस्ट की चौथी राजधानी को मिला रेलवे कनेक्शन