Weather Update: ठिठुरन का कहर शुरू, कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का होगा डबल अटैक, IMD ने किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कपकपाती ठंड का समय आ गया है. रोजाना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देश में मौसम के हाल को लेकर जानकारी देता है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बने रहने की ज्यादा संभावना है.

बिगड़ा मौसम का मिजाज

Weather ALERT! देश के मैदानी राज्यों में शीतलहर, तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कपकपाती ठंड का समय आ गया है. रोजाना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देश में मौसम के हाल को लेकर जानकारी देता है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बने रहने की ज्यादा संभावना है.

इसके अलावा, विभाग ने 18 से 20 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा, जबकि कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया.

इन राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

IMD के अनुसार, 18 से 23 दिसंबर के बीच जम्मू–कश्मीर, लद्दाख के कुछ या कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इसी तरह 20 और 21 दिसंबर को पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

IMD ने दी शीतलहर की चेतावनी

18 से 20 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में और 21 दिसंबर को कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा 18 से 20 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में, 21 और 22 दिसंबर को इन्हीं क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अत्यंत घना कोहरा रह सकता है. 18 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर–पूर्वी भारत, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. 18 और 19 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के छिटपुट स्थानों पर शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. वहीं, 18 और 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-थलग इलाकों में पाला पड़ने की बहुत अधिक संभावना जताई गई है.

IMD ने मानव स्वास्थ्य पर असर को लेकर क्या बोला

घना कोहरा फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है. कोहरे में मौजूद तत्व और प्रदूषक सांस के साथ फेफड़ों में जमा होकर उनकी कार्यक्षमता को कम कर देते हैं, जिससे खांसी, घरघराहट और सांस लेने में दिक्कत बढ़ सकती है. अस्थमा और ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोगों को लंबे समय तक कोहरे में रहने से ज्यादा परेशानी हो सकती है. इसके अलावा हवा में मौजूद प्रदूषक आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे लालिमा, सूजन या संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें- Oscar के फाइनल राउंड में पहुंची भारतीय फिल्म होमबाउंड, जानें अवॉर्ड के लिए किनसे होगी टक्कर