सीजफायर के 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ा वादा, सीमा पर फिर गोलाबारी और ड्रोन अटैक
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति सिर्फ चार घंटे ही टिक पाई. शनिवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन से हमला कर फिर से तनाव बढ़ा दिया. भारतीय सेना को सख्त जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले तनाव के बाद शनिवार शाम 5 बजे जब सीजफायर पर सहमति बनी, तब लगा कि अब हालात सामान्य होंगे. लेकिन यह उम्मीद ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी. समझौते के सिर्फ 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावेभरी हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है.
कई जगहों पर दिखें ड्रोन हमले
शनिवार देर रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलाबारी की गई. खासतौर पर अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हमला किया गया. वहीं, बारामुला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन के जरिए धमाका किया गया, जिसे ड्रोन अटैक माना जा रहा है. श्रीनगर में 7-8 जगहों पर धमका हुआ है. इसके अलावा, पलनवाला सेक्टर में भी संघर्षविराम तोड़ते हुए फायरिंग की गई. इससे इतर, गुजरात में भी ड्रोन देखे गए हैं. इस अचानक बढ़ी गतिविधि के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. भारतीय सेना को पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्ती से जवाब देने का निर्देश दिया गया है. सेना की जवाबी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और नियंत्रण रेखा (LoC) पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
इसी के साथ कई इलाकों में ब्लैकआउट भी देखी जा रही है. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर में 50 से ज्यादा धमाके सुनाई दिए.
कुछ घंटे पहले हुआ था सीजफायर
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया था. यह समझौता जमीन, आसमान और समुद्र- तीनों क्षेत्रों में लागू होना था. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जल्द ही समझौते की अनदेखी कर दी गई. अब सभी की नजर इस बात पर है कि भारत सरकार और सेना अगला कदम क्या उठाती है. ओमर अबदुल्ला ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, “सीजफायर के साथ क्या हुआ? श्रीनगर के आस पास विस्फोट सुना.”
खबर अपडेट हो रही है…
Latest Stories

पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन, गंभीरता को समझें, भारतीय सेना को कार्रवाई की पूरी छूट-विदेश मंत्रालय

श्रीनगर में 50 से ज्यादा धमाकों की गूंज, जालंधर-लुधियाना-पटियाला में ब्लैकआउट; पाकिस्तान का धोखा

86 घंटे में पाक की दिख गई औकात, आपरेशन सिंदूर से युद्ध विराम तक, जानें भारत को क्या मिला..
