दिवाली-छठ पर यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगी 12,000 स्पेशल ट्रेन, बिहार को मिला ये खास तोहफा

इंडियन रेलवे ने त्योहारों के चलते कई विशेष इंतजाम किए हैं. दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे देश में 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने यह भी बताया कि 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापस आने वाले यात्रियों को वापसी की टिकट पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी.

त्योहारों पर विशेष ट्रेन Image Credit:

Special Trains During Deepavali Chhath Festivals: अक्सर दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना बड़ी चुनौती होती है. लेकिन इस बार इंडियन रेलवे ने त्योहारों के चलते कई विशेष इंतजाम किए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे देश में 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने यह भी कहा है कि इस दौरान यात्रियों की वापसी में भी किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा. यह फैसला रेल मंत्री ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा के साथ हुई बातचीत के बाद लिया.

इन यात्रियों को मिलेगा 20% की छूट

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापस आने वाले यात्रियों को वापसी की टिकट पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी.

बिहार के लिए नई ट्रेनें

इसके अलावा, दिवाली और छठ के मौके पर इंडियन रेलवे ने बिहार के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसके तहत चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जो चलेंगी,

साथ ही, एक नई सर्किट ट्रेन भी शुरू की जाएगी जो भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करेगी. यह ट्रेन वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा तक चलेगी.

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की योजना

रेल मंत्री ने बिहार में रेलवे ढांचे के विकास के लिए कई नई योजनाओं की भी घोषणा की. इसके तहत,

इसे भी पढ़ें- क्या भारतीय सैनिकों को टोल टैक्स से छूट मिलती है, जानिए क्या कहते हैं नियम