जल्‍द दिल्‍ली के आनंद विहार से जुड़ेगी रैपिड रेल, आनंद विहार में पूरा हुआ RRTS का काम

दिल्ली के आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल रन नवंबर में शुरू हो जाएगा. यह स्टेशन मेट्रो, रेलवे और बस को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी.

रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य जारी Image Credit:

दिल्ली के आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल रन नवंबर में शुरू हो जाएगा. यह स्टेशन मेट्रो, रेलवे और बस को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी. मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक 42 किलोमीटर तक का ट्रैक अभी चल रहा है. बाकी साहिबाबाद से आंनद विहार तक 6.5 किलोमीटर तक के ट्रैक का ट्रायल नवंबर से शुरू होगा.

पुल निर्माण का काम हो गया है पूरा

स्टेशन निर्माण में काम करने वाले एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि अब जब पुल का निर्माण पूरा हो गया है, तो ट्रैक बिछाने, ओवरहेड विद्युतीकरण और सिग्नलिंग कार्य पर तेजी से काम चल रहा है. साहिबाबाद से आनंद विहार तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन नवंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही आनंद विहार RRTS स्टेशन एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा. इस स्टेशन से लोगों को आने- जाने में भी आसानी होगी.

आने-जाने के लिए बने हैं 3 पुल

स्टेशन पर वाहनों के आने-जाने के लिए 3 पुल बनाए गए हैं. 10 मीटर चौड़े दाएं पुल से वाहन स्टेशन आ सकेगें और टैक्सी, निजी वाहन यात्रियों को सीधे स्टेशन के गेट पर उतार सकेंगे. वहीं, दूसरी ओर 13 मीटर चौड़ा बाएं पुल से ये वाहन बाहर जा सकेंगे. इसके साथ ही पैदल यात्रियों के आने-जाने के लिए 5 मीटर का पुल स्टेशन परिसर के भीतर बनाया गया है. एनसीआरटीसी के अधिकारी ने कहा कि आनंद विहार में यात्रियों को अक्सर आने-जाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक और स्टॉप के बीच लंबी दूरी से जूझना पड़ता है. इससे न केवल असुविधा होती है, बल्कि परिवहन केंद्रों के पास भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम भी हो जाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग तैयार किए हैं.