टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोले रोहित शर्मा, अब सिर्फ इस फॉर्मेट में ‘रन मशीन’ का दिखेगा दम
भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिसने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को चौंका दिया. लंबे समय से इस खिलाड़ी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और अब खुद उन्होंने इसका जवाब दे दिया है.

Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी साझा की. रोहित ने साफ कर दिया है कि वह अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले, रोहित शर्मा 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं.
रोहित शर्मा ने क्या लिखा?
रोहित ने लिखा, “नमस्कार, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े गर्व की बात रही है. इन वर्षों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं आगे भी भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलता रहूंगा.”
रोहित का यह फैसला 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद आया है, जिसके बाद उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे थे. उनके इस ऐलान के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर जारी तमाम अटकलों पर विराम लग गया है
सफेद जर्सी में रोहित शर्मा का शानदार सफर
38 वर्षीय रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के दूसरे चरण में खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में साबित किया. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 40.57 रहा. कप्तान के रूप में भी उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: पाक को फिदायीन नहीं, याद आ रहा है सुसाइड ड्रोन; जानें भारत को कहां से मिली नागास्त्र-खड्ग की ताकत
कौन होगा भारत का नया टेस्ट कैप्टन
रोहित के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को एक नया टेस्ट कप्तान मिलेगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की अगुवाई करेगा. संभावित नामों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से NDTV ने रिपोर्ट किया है कि शुभमन गिल को कप्तानी के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
Latest Stories

पुंछ अटैक के बाद भारत के इन 15 जिलों पर सबसे ज्यादा खतरा, पाकिस्तान के निशाने के करीब; देखें लिस्ट

कब आएगा CBSE रिजल्ट, 10वीं और 12 वीं के इस दिन सबसे ज्यादा चांस, क्या इस बार है रिवैल्युएशन

भारत पाक तनाव के बीच लाहौर में सुनाई दिए 3 धमाके, शहर में मची अफरा-तफरी

भारत का राफेल और पाकिस्तान का F-16, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कौन है असली बादशाह



