रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर के बीच करेंगे भारत का दौरा, प्रधानमंत्री के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 04-05 दिसंबर 2025 तक भारत का राजकीय दौरा करेंगे. पुतिन पिछली बार 2021 में नई दिल्ली आए थे, जबकि पीएम मोदी पिछले साल जुलाई में सालाना समिट के लिए मॉस्को गए थे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें इंडिया-रशिया एनुअल समिट के लिए 4 दिसंबर से दो दिन के भारत के दौरे पर आएंगे. विदेश मंत्रालय ने भी शुक्रवार को एक ऑफिशियल बयान में इस दौरे की पुष्टि की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 04-05 दिसंबर 2025 तक भारत का राजकीय दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.
इस दौरे के दौरान पुतिन नई दिल्ली में पीएम मोदी से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रूस के प्रेसिडेंट का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में एक दावत देंगी.
आपसी रिश्तों में हुई तरक्की की समीक्षा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरे से भारत और रूस के नेताओं को आपसी रिश्तों में हुई तरक्की की समीक्षा करने और सहयोग के अगले फेज के लिए दिशा तय करने का मौका मिलेगा. दोनों पक्षों से दोनों देशों के हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. यह मीटिंग 23वें भारत-रूस सालाना समिट के हिस्से के तौर पर होगी.
अधिकारियों ने कहा कि बातचीत पार्टनरशिप की स्थिति और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को मजबूत करने की योजनाओं पर फोकस करेगी.
ग्लोबल मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान
MEA ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘यह दौरा भारत और रूस की लीडरशिप को आपसी रिश्तों में हुई तरक्की की समीक्षा करने, ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ को मजबूत करने का विजन तय करने और आपसी फायदे के क्षेत्रीय और ग्लोबल मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका देगा.’
पुतिन पिछली बार 2021 में नई दिल्ली आए थे, जबकि पीएम मोदी पिछले साल जुलाई में सालाना समिट के लिए मॉस्को गए थे.