नौकरी से निकाले जाने के बाद बतौर डिलीवरी ब्वॉय किया काम, इंटरनेट पर वायरल हुई शख्स की पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. पोस्ट में लिंक्डइन के एक यूजर ने अपने संघर्ष से भरे दिनों को याद किया. साथ ही अपने मुश्किल घड़ी में स्विगी को उसके सहारे के लिए धन्यवाद भी किया.

सोशल मीडिया पर हर रोज तरह तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं. कभी वो लोगों के काम के होते हैं तो कभी उन पर हंसते हुए आगे बढ़ जाया करते हैं. अब लिंक्डइन पर एक शख्स का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लिंक्डइन पर उस शख्स का नाम रियाजुद्दीन ए है जिसके प्रोफाइल पर सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी का टैग लगा हुआ है.
रियाजुद्दीन ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में रियाजुद्दीन ने बतौर डिलीवरी ब्वॉय, स्विगी में किए काम के दिनों को याद करते हुए काफी कुछ लिखा है. रियाजुद्दीन ने लिखा, “पिछले कुछ महीनों से, जब मुझे नौकरी से निकाला गया तब से जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है. मैंने खुद को आर्थिक तौर पर काफी मुश्किलों से घिरा हुआ पाया है. उन्हीं मुश्किल दिनों में मैंने स्विगी में डिलीवरी पार्टनर के रूप में भी काम करने का फैसला किया था.”
रियाजुद्दीन ने आगे लिखा कि उन्हें अभी भी वो दिन याद हैं जब ऑर्डर की डिलीवरी के लिए सुबह से लेकर रात तक तमाम मुश्किलों को पार करके डिलीवरी करनी पड़ती थी. उनमें दोपहर की चिलचिलाती धूप भी होती थी और बारिश की लगातार छींटे भी. उन्होंने आगे लिखा, “मैंने जितनी भी डिलेवरीज की हैं उनसे मैंने केवल पैसे ही नहीं कमाए, बल्कि उनके साथ मैंने खुद की फ्लेक्सिबिलिटी की सीख भी ली है. स्विगी ने मुझे तब आगे बढ़ने का मौका दिया जब बाकी सभी चीजें डूबती हुई नजर आ रही थी. हर रोज थकना, रिजेक्ट होना और उम्मीद बरकरार रखना- इन सभी को बैलेंस करना आसान नहीं था. लेकिन स्विगी के डिलेवरी पार्टनर के रूप में बिताए कुछ महीनों के सफर ने मुझे केवल आर्थिक मोर्चे पर सहारा नहीं दिया बल्कि जिंदगी से जुड़ी कई जरूरी सीखें भी दी है. हर एक ऑर्डर ने मुझे अंदर से मजबूत बनाया है.”
रियाजुद्दीन ने उसी पोस्ट में यह भी बताया कि उन्हें दूसरी कंपनी में नौकरी मिल चुकी है. उन्होंने लिखा, “फिलहाल मैं अपनी नई नौकरी को लेकर काफी खुश और उत्साहित हूं. साथ ही मैं स्विगी को धन्यवाद भी करना चाहता हूं. स्विगी का साथ मुझे तब मिला जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.” इसके साथ ही रियाजुद्दीन ने आगे लिखा कि ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो वर्तमान में मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. रियाजुद्दीन ने लिखा कि थोड़ा सब्र करिये, जिंदगी के खट्टे अनुभवों के बाद वो आपको ऐसी बढ़त देगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. धन्यवाद स्विगी, मेरे जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए.
रियाजुद्दीन के इस पोस्ट पर इंटरनेट ने काफी प्यार बरसाया. कई लोगों ने कमेंट करके रियाजुद्दीन को आगे के लिए शुभकामनाएं दी वहीं कई ने इंस्पायरिंग स्टोरी का टैग भी दिया. पोस्ट पर तकरीबन 20,000 लोगों ने रिएक्ट किया है वहीं 130 बार रीपोस्ट भी किया जा चुका है.
Latest Stories

Kedarnath Helicopter Crash: हादसों की यात्रा, 2025 सबसे बुरा, अब तक 5 क्रैश; 16 साल में 45 ने गंवाई जान

Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने रोकी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, 2 दिन के लिए उड़ानें स्थगित

Helicopter Crash: केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 7 लोगों की मौत, मलबा मिला
