कनाडा की यह बड़ी कंपनी पंजाब में करने जा रही है निवेश… फूड प्रोसेसिंग प्लांट समेत कई डील साईन, सीएम मान ने दी हरी झंडी

पंजाब के मुख्यमंत्री कनाडा की एक बड़ी कंपनी नेबुला ग्रुप से हाथ मिलाया है. नेबुला ग्रुप पंजाब में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने जा रही है. इसकी मदद से 10,000 हेक्टेयर एरिया से टमाटर, खट्टे फल, जूस, आलू की उपज की जाएगी. जिससे ओजोन के उपयोग से फ्रोजन और फ्रेश फूड का शेल्फ लाईफ बढ़ जाएगा.

कनाडा की कंपनी नेबुला ग्रुप पंजाब में करगी निवेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने शनिवार को कनाडा की एक बड़ी कंपनी नेबुला ग्रुप से हाथ मिलाया है. जिससे निवेश को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा सके. नेबुला ग्रुप के अध्यक्ष और चेयरमैन रमन खटरा के साथ मुख्यमंत्री मान ने बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि कंपनी ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में गहरी रुचि दिखाई है. साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा कि मार्कफेड और पंजाब एग्रो के साथ गठजोड़ करके किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया जाएगा.

नेबुला ग्रुप द्वारा लगाए जाने वाले फूड प्रोसेसिंग प्लांट की मदद से 10,000 हेक्टेयर एरिया से टमाटर, खट्टे फल, जूस, आलू की उपज की जाएगी. जिससे ओजोन के उपयोग से फ्रोजन और फ्रेश फूड का शेल्फ लाईफ बढ़ जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ओजोन तकनीक की मदद से उनके शेल्फ लाइफ को बढ़ाकर जल्दी खराब होने वाली और ताजा वस्तुओं का निर्यात करेगी. भगवंत मान ने कहा कि कंपनी दोराहा के निकट प्लांट लगाएगी. जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.

बैठक को संबोधित करते मुख्यमंत्री मान

इन चीजों पर भी होगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी लुधियाना में बुड्ढा नाला को अपनी नई तकनीक से साफ करने के दिशा में काम करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय मूल के रिजर्वों में कैंसर पैदा करने वाली अशुद्धियों को दूर करेगी और नैनो स्तर पर नेबुला ओजोनेशन की मदद से कैंसर पैदा करने वाले सभी तत्वों को हटाने पर काम करेगी है. साथ ही पानी का टीडीएस स्तर 100 से कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि पानी पीने योग्य हो सके. मुख्यमंत्री के आग्रह पर कंपनी ने प्लास्टिक कचरे खासकर बोतलों को रिसाइकिल करके पैलेट बनाने के लिए प्लांट लगाने पर भी सहमति जताई. इस कदम से स्वच्छ और हरित वातावरण का मार्ग प्रशस्त होगा.

निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. पंजाब को सबसे पसंदीदा निवेश स्थल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग अनुकूल सरकार है. निवेशकों की भलाई के लिए वास्तव में सिंगल विंडो सिस्टम है. उन्होंने कहा कि पंजाब अवसरों की भूमि है. दुनिया भर की प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा की कंपनी को राज्य में निवेश करके बहुत लाभ होगा. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पूर्ण सांप्रदायिक सद्भाव, औद्योगिक शांति और औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल है.