कतर-सिंगापुर से भी सस्ता भारत में सोना, जानें अब कितने घट गए दाम

पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है. इससे भारत में सोना कई देशों के मुकाबले सस्ता हो गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोनी की कीमत में इसी तरह की गिरावट जारी रह सकती है.

सोने की कीमत में उछाल. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

भारत में सोने की कीमत में गिरावट लगातार जारी है. इसके चलते कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों के मुकाबले भारत में सोना सस्ता हो गया है. अगर गोल्ड की ताजा रेट की बात करें तो 16 नवंबर यानी शनिवार तक भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो पिछले दिन से 110 रुपये कम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. इसी तरह 18 कैरेट सोने की कीमत अब 56,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

ओमान की बात करें तो यहां पर गोल्ड मार्केट में सोने की कीमत में तेजी आई है, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 75,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि कतर में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 76,293 रुपये हो गई. वहीं, सिंगापुर में 24 कैरेट सोने का रेट 75,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट की कीमत 67,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, गोल्ड एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय सोने की कीमतों में गिरावट मध्य पूर्वी देशों में उछाल के विपरीत है. इस सप्ताह भौतिक सोने पर प्रीमियम बढ़कर $16 प्रति औंस हो गया है, जो मजबूत खुदरा रुचि को दर्शाता है, जबकि पिछले सप्ताह प्रीमियम केवल $3 था.

जानें किस देश में कितना है सोने का रेट

तीन साल में सबसे तेजी से गिरावट

मनी टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में पिछले तीन वर्षों के दौरान सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट आई है. खास बात यह है कि अमेरिका में सोने की हाजिर कीमतों में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है, जो लगभग दो महीने के निचले स्तर $2,563.25 प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार कर रही है. इसके कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कटौती पर रुख अपनाया है.

कीमतों में 7 प्रतिशत की आई गिरावट

एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मंदी का यह रुख अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आया है. इसके बाद से कीमतों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है. हाल की गिरावटों के बावजूद, केंद्रीय बैंक की खरीद और लगातार भू-राजनीतिक तनावों के कारण सोने की कीमतों में इस साल अब तक 24 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, अब ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिराट आ सकती है. सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है.