UPI पेमेंट्स के जरिए अब 5 लाख रुपये का कर सकेंगे लेनदेन, NPCI का बड़ा ऐलान

यूपीआई का उपयोग करके टैक्स पेमेंट्स के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर 'यूपीआई सर्किल' नाम से एक नया फीचर भी पेश किया है. यह फीचर लोगों के यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित कर देगा.

पेमेंट Image Credit: Freepik.com

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके टैक्स पेमेंट्स के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. जिससे लोग रविवार से एक ही लेनदेन में 5 लाख रुपये भेज सकेंगे. हालांकि एनपीसीआई ने इसपर कई कंडीशन भी लगाया है. 8 अगस्त, 2024 को आरबीआई ने यूपीआई के माध्यम से कर भुगतान की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने की घोषणा की थी.
 
एनपीसीआई ने कहा कि अब 5 लाख रुपये तक का यूपीआई भुगतान आसानी से कर सकते है. लेकिन एनपीसीआई ने इसके लिए कुछ श्रेणियां तैयार की है. इसमें टैक्स पेमेंट, अस्पताल और शैक्षिक सेवाएं और आईपीओ जैसे पेमेंट्स में अब 5 लाख रुपये तक का यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. इससे पहले दिसंबर 2021 और दिसंबर 2023 में दो अतिरिक्त श्रेणियां जोड़ा गया था.

एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर ‘यूपीआई सर्किल’ नाम से एक नया फीचर भी पेश किया है. यह फीचर लोगों के यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित कर देगा. RBI का अनुमान है कि इससे पूरे भारत में डिजिटल भुगतान की सुविधा और समावेशिता में काफी सुधार होगा. यूपीआई को बेहतर बनाने के लिए आरबीआई के चल रहे प्रयासों में सुरक्षा बढ़ाने के उपाय भी शामिल हैं.

Latest Stories

Weather update 30 Dec: साल के आखिरी दिनों में ठंड का ट्रिपल अटैक, यूपी–दिल्ली में ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे से थमी रफ्तार

2026 के लॉन्ग वीकेंड्स की ये रही पूरी लिस्ट, छोटी छुट्टियों में बड़े टूर की कर लें तैयारी

अरावली हिल्स 100 मीटर परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, नई समिति करेगी सर्वे, अपना फैसला पलटा

मौसम अपडेट Dec 29: दिल्ली,यूपी समेत में इन राज्यों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी, जानें प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा पारा

इतिहास, भूगोल और आपसी निर्भरता से बंधे हैं भारत-बांग्लादेश; फिर पड़ोसी मुल्क में क्यों धधक रही इंडिया विरोधी आग?

साल 2026 में 100 दिन बंद रहेंगे बैंक, 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी तक खूब मिलेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट