UPI पेमेंट्स के जरिए अब 5 लाख रुपये का कर सकेंगे लेनदेन, NPCI का बड़ा ऐलान
यूपीआई का उपयोग करके टैक्स पेमेंट्स के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर 'यूपीआई सर्किल' नाम से एक नया फीचर भी पेश किया है. यह फीचर लोगों के यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित कर देगा.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके टैक्स पेमेंट्स के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. जिससे लोग रविवार से एक ही लेनदेन में 5 लाख रुपये भेज सकेंगे. हालांकि एनपीसीआई ने इसपर कई कंडीशन भी लगाया है. 8 अगस्त, 2024 को आरबीआई ने यूपीआई के माध्यम से कर भुगतान की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने की घोषणा की थी.
एनपीसीआई ने कहा कि अब 5 लाख रुपये तक का यूपीआई भुगतान आसानी से कर सकते है. लेकिन एनपीसीआई ने इसके लिए कुछ श्रेणियां तैयार की है. इसमें टैक्स पेमेंट, अस्पताल और शैक्षिक सेवाएं और आईपीओ जैसे पेमेंट्स में अब 5 लाख रुपये तक का यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. इससे पहले दिसंबर 2021 और दिसंबर 2023 में दो अतिरिक्त श्रेणियां जोड़ा गया था.
एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर ‘यूपीआई सर्किल’ नाम से एक नया फीचर भी पेश किया है. यह फीचर लोगों के यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित कर देगा. RBI का अनुमान है कि इससे पूरे भारत में डिजिटल भुगतान की सुविधा और समावेशिता में काफी सुधार होगा. यूपीआई को बेहतर बनाने के लिए आरबीआई के चल रहे प्रयासों में सुरक्षा बढ़ाने के उपाय भी शामिल हैं.
Latest Stories

सीनियर ब्यूरोक्रेट अजय सेठ बनें नए फाइनेंस सेक्रेटरी, संभाली तुहिन कांत पांडे की कमान

जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, घर से कैश मिलने के बाद शुरू हुई थी जांच

हिंडन से जम्मू के लिए शुरू हुई उड़ान, नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने जितना लगेगा समय
