3 दिनों के लिए वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना; IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू संभाग और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा को 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दी है. मानसून की वापसी के इस समय देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है.

वैष्णव देवी मंदिर Image Credit:

Vaishno Devi Yatra: देशभर में मानसून की वापसी के समय एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू संभाग और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा को तीन दिनों के लिए रोक दिया गया है. आईएमडी ने इन तीन दिनों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी दी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की कि 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक यात्रा स्थगित रहेगी. यात्रा 8 अक्टूबर से दोबारा शुरू की जाएगी.

श्राइन बोर्ड की अपील

श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी और 8 अक्टूबर 2025 को फिर शुरू होगी. श्रद्धालु आधिकारिक चैनलों के जरिए अपडेट लेते रहें.

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

अधिकारियों ने बताया कि इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की आशंका है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे फिलहाल कटरा की ओर यात्रा न करें. इससे पहले 26 अगस्त को यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय यात्रा को 22 दिनों के लिए रोक दिया गया था और 17 सितंबर को फिर शुरू किया गया था. बता दें, यात्रा शुरू होने के बाद हाल ही में हुए नवरात्रि पर्व के दौरान 1.70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी.

दिल्ली, पंजाब समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

इस हफ्ते उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, 4 से 7 अक्टूबर के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. खासकर 6 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की गई है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में भी इसी अवधि में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- कोविड के बाद अमरनाथ यात्रा में लौटी रौनक, चढ़ावे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; दान में 100 गुना उछाल